बीजापुर: भोपालपटनम और रुद्रराम के बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. पर्चे में नक्सलियों ने 21 सितंबर से 8 नवंबर तक संगठन की 50वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है. नक्सलियों की चहल-पहल को देखते हुए पुलिस ने भी सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.
भाकपा के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी की ओर से फेंके गए पर्चे में लिखा है कि वो अपनी 50वीं वर्षगांठ जोर-शोर से मनाएंगे. पर्चे के जरिए कहा है कि अपने आत्मसम्मान और जल, जंगल और जमीन अधिकार के लिए संघर्ष तेज करेंगे.
फर्जी मुठभेड़ करने का लगाया आरोप
नक्सलियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बल पर झूठी मुठभेड़, हत्या और महिलाओं को अपमानित करने का भी आरोप लगाया है. पर्चे में कई नक्सली संगठनों का भी जिक्र है. आरोप है कि फांसीवादी कानून लाया जा रहा है. सूचना का अधिकार अधिनियम को बदला जा रहा है.