बीजापुर: बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. मंडावी ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने पहले अपना धान बेच लिया. अब दिखावे के लिए विरोध कर रहे हैं. किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी सरकार भी छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार कर रही है. चाहे बरदाने की आपूर्ति की बात हो फिर किसानों से सम्बंधित कोई और समस्या हो. छत्तीसगढ़ ने भाजपा को प्रदेश से 9 सांसद दिए हैं. सांसद संसद में छत्तीसगढ़ की समस्यों के बारे में बात ही नहीं करते हैं.
पढ़ें: धान बेचने वाले बीजेपी नेताओं की सूची कांग्रेस ने की जारी
बीजापुर विधायक विक्रम शाह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सौतेला रवैया अपना रही है. बावजूद प्रदेश की भूपेश सरकार ने पिछले साल की अपेक्षा अधिक धान की ख़रीदी कर रही है. मंडावी ने कहा कि विवादित काले कानूनों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं. किसान लगातार कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. मोदी सरकार अपने व्यापारिक मित्रों को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है.
पढ़ें: धान,किसान और सियासी घमासान
किसानों की जमीन छीनना चाहती है मोदी सरकार: विक्रम शाह
विक्रम शाह ने कहा कि भाजपा सांसद राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं. जबकि प्रदेश के भाजपा सांसदों को मोदी सरकार से किसान हित में मांग करनी चाहिए. इन तीनों काले कानूनों को वापस लेने की अपील करना चाहिए. केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी नहीं किसानों की जमीन छीनना चाहती है. कुछ चुनिंदा व्यापारिक मित्रों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है.
पढ़ें: बीजेपी की बाइक रैली-जिला कलेक्ट्रेट का किया घेराव
बीजेपी नेताओं ने बेचा धान
विक्रम शाह ने रमन सिंह पर निशाना साधा. कहा कि 15 साल के कार्यकाल में रमन सिंह ने जनता के साथ छल किया. रमन सिंह 15 साल तक किसानों की आत्महत्या मामले पर शून्य बनी रही. भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में किए वादे को पूरा कर रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं की लिस्ट जारी की है. समर्थन मूल्य पर बीजेपी नेता लाखों रुपये की धान बेचे हैं.
पूर्व सीएम रमन सिंह ने करीब 4 लाख रुपये का बेचा धान
विक्रम शाह ने कहा कि लिस्ट में रमन सिंह समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं. रमन सिंह तकरीबन 4 लाख रुपये की धान बेचे हैं. इसपर कांग्रेस ने तंज कसा है. कहा कि सरकार किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खऱीदी कर रही है. किसानों के साथ बीजेपी नेता भी योजना का लाभ ले रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी नेताओं ने राज्य में चल रही धान खरीदी के दौरान धान बेचा है. अपना धान बेचकर प्रदेश के किसानों को गुमराह कर रहे हैं.