बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 196/ए कंपनी का बल एरिया डॉमिनेशन और एमसीपी डयूटी पर निकला था.उसूर पटेलपारा के आउटर में एमसीपी डयूटी के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 1 नक्सली को पकड़ा.
ग्रामीण का अपहरण का आरोप: पकड़े गए नक्सली का नाम सोढ़ी गणपति उम्र 38 वर्ष है. जो थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गलगम में 24 मई 2018 को ग्रामीण की जान से मारने की नीयत से अपहरण में शामिल था. आरोपी नक्सली के खिलाफ उसूर थाना में स्थायी वारंट भी लंबित है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ उसूर थाना में कार्रवाई के बाद दंतेवाड़ा कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
बीजापुर पुलिस की हफ्तेभर की कार्रवाई:
26 मई को बीजापुर पुलिस ने दो नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. दोनों नक्सल सहयोगी नक्सलियों का 2000 रुपये का 6 रुपये कैश बैंक में बदलवाने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.नक्सली सहयोगी बैग में रकम लेकर रेखापल्ली की ओर जा रहे थे.
26 मई को ही बीजापुर पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमे से 4 ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. इसके अलावा एक नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोपी था. गिरफ्तार नक्सलियों के पास नक्सली पर्चे और बैनर भी मिले थे.
25 मई को बीजापुर पुलिस ने एक नक्सली सप्लायर को गिरफ्तार किया. सप्लायर के कब्जे से 100 बोरी सुंगधित चावल, विस्फोटक और अन्य नक्सल सामग्री जब्त की गई थी. सामान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने उसे 60 हजार रुपये कैश दिया था.
22 मई को बीजापुर पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनमे एक महिला नक्सली भी शामिल थी. दोनों बाइक से आ रहे थे. सुरक्षा बलों को देखते ही भागने लगे. जवानों ने पीछाकर उन्हें गिरफ्तार किया.