बीजापुर: महाराष्ट्र को छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाले तिमेड़ पुल पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जिससे गांववालों में काफी गुस्सा है. बताया जा रहा है कि इस पुल से वाहनों को पार कराने के एवज में निर्माण कंपनी लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं. पुल पार कराने के नाम पर 500 रुपये से 1000 रूपये की वसूली की जा रही है. जिसका इलाके में विरोध हो रहा है. पुल पर आवाजाही एक सप्ताह से बंद है. जिसे लेकर लोगों और स्थानीय नेताओं ने सोमवार से आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिन नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी थी उसमें कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय सिंह, तिमेड़ पंचायत के नेता टी गोवर्धन राव थे. सभी स्थानीय नेताओं और लोगों में पुल निर्माण कंपनी के रवैए को लेकर भारी गुस्सा है.
PLGA सप्ताह को लेकर टला प्रदर्शन
नक्सलियों के PLGA सप्ताह को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों और नेताओं को आंदोलन की अनुमति नहीं दी. जिसकी वजह से प्रस्तावित आंदोलन शुरू नहीं हो पाया.
व्यापारियों और लोगों को हो रही है परेशानी
पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की वजह से बीते एक सप्ताह से भोपालपटनम और बीजापुर में अंतरराज्यीय व्यापार भी प्रभावित हुआ है। सब्जियों की आवक से लेकर दूसरे व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है. जिससे स्थानीय व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. इसके अलावा यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से इलाके के लोगों में गुस्सा और बढ़ता जा रहा है.