बीजापुर: मजदूरों के अपने गृह ग्राम तक पैदल जाने का सिलसिला अब भी जारी है. मजदूर भोपालपटनम से जगदलपुर पैदल चलकर अपने घर वापस लौट रहे हैं.
पढ़ें:WORLD RED CROSS DAY: जरूरतमंदों का सहारा है रेड क्रॉस सोसायटी
भोपालपटनम से आ रहे मजदूर मधुर ने बताया कि वह भोपालपटनम ब्लॉक की एक पंचायत में तालाब निर्माण का काम कर रहा था. जब से लॉकडॉउन हुआ तब से वह खाली बैठ गया था. इसके बाद उसने घर जाने का विचार किया, लेकिन कोई साधन नहीं होने की वजह से मजदूर पैदल ही निकल पड़ा.
बता दें, भोपालपटनम ब्लॉक में करीब एक हजार से ज्यादा मजदूरों को आश्रम, पोटाकेबिन और सरकारी भवन में रखा गया है. मजदूरों का अपने गृह ग्राम पैदल जाने का सिलसिला अब भी जारी है. 200 से 300 किलोमीटर पैदल चलकर मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. हालांकि हर चेक पोस्ट पर मजदूरों की पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. यह मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं.