बीजापुर: बुधवार को ASI मुरली ताती का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था. उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ASI की तलाश जारी है. इधर उनके परिजनों का बुरा हाल है. मुरली ताती की रिहाई के लिए गोंडवाना समाज भी आगे आ गया है.
गोंडवाना समाज समन्वय समिति जिला इकाई ने कहा कि एएसआई के छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है इसलिए नक्सली उन्हें रिहा कर दें. इससे पहले मुरली ताती की पत्नी ने उनकी तबीयत ठीक ना होने और बच्चों का हवाला देते हुए उनकी रिहाई की अपील की. ASI मुरली की रिहाई के लिए समाजसेवी, पत्रकार और ग्रामीण भी कोशिश कर रहे हैं.
मेले से अगवा हुए ASI मुरली ताती
सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) मुरली ताती का परिवार उनकी सकुशल रिहाई की दुआ कर रहा है, लेकिन अब तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं. पालनार इलाके से मुरली ताती का अपहरण हुआ था, जो धुर नक्सल प्रभावित इलाका है. जानकारी के अनुसार, एएसआई मुरली ताती 40 दिन पहले ही पालनार आए थे. वे बुधवार को गांव के मेले में घूमने गए थे, इसी दौरान शाम 4 बजे मेले से नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया है. रणनीति बनाकर ASI ताती की तलाश जारी है.
बीजापुर: अगवा ASI मुरली ताती का अब तक कोई सुराग नहीं
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार के रहने वाले ASI मुरली ताती का बुधवार को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया. वे जगदलपुर के पास कोलिंग थाने में पदस्थ थे. वहां से उन्हें जगदलपुर लाइन अटैच कर दिया गया था. ताती का अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. एएसआई मुरली ताती की सकुशल वापसी को लेकर टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग जगहों पर उनकी तलाश कर रही है.