बीजापुर: गुरुवार शाम आवापल्ली बाजार से सवारियों को लेकर वापस आर रही ई-रिक्शा बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गया. जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें CRPF जवानों की मदद से आवापल्ली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हादसे में रिक्शा चला रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जो जनपद अध्यक्ष अनित तेलम की बड़ी बहन है, जिसका नाम सुनीता तेलम बताया जा रहा है.
उसुर ब्लॉक मुख्यालय के आवापल्ली में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है, जहां आसपास गांव के लोग सब्जी और अन्य जरूरत का सामान लेने के लिए आते हैं. यहां परिवहन के साधन के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध है, जिसकी संख्या भी बहुत कम है. इसलिए लोग भीड़ होने की वजह से ई- रिक्शा से आना- जाना करते हैं
अनियंत्रित होकर रोड पेड़ से टकराया ई-रिक्शा
बताया जा रहा है कि लोग बाजार से सब्जी लेकर ई-रिक्शा के माध्यम से लौट रहे थे. तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड से उतार गया और पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में सभी सवारी घायल हो गए. इस दौरन वहां से गुजर रहे CRPF के जावन ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक केंद्र आवापल्ली में भर्ती कराया है. गाड़ियों की कमी होने के कारण CRPF के असिस्टेंट कमाण्डर इशिता सिंह ने बटालियन के एम्बुलेंस माध्यम से घायलों को हॉस्पिटल भेजा.
पढ़ें:-रफ्तार का कहर: 2 कार आपस में टकराईं, बुजुर्ग दंपति घायल
बारिश के मौसम में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. बारिश की वजह सड़के भींगी रहती है. जिससे वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं.