ETV Bharat / state

बीजापुर: CRPF ने ग्रामीणों को कृषि के लिए किया जागरूक, बांटे उपकरण - बीजापुर में सिविक एक्शन सीआरपीएफ

बीजापुर मेें CRPF के 170वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि उपकरण बांटे गए और ज्यादा से ज्यादा खेती करने के लिए प्रेरित किया.

bijapur crpf 170 batallion campaign
CRPF ने ग्रामीणों को कृषि के लिए किया जागरूक
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:46 AM IST

बीजापुर: CRPF के जवान समय-समय पर नक्सलियों को खोज निकालने और उनसे लड़ने के साथ ही ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए अभियान चलाते हैं. बीजापुर में CRPF के 170वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि उपकरण बांटे गए और ज्यादा से ज्यादा खेती करने के लिए प्रेरित किया.

CRPF ने ग्रामीणों को कृषि के लिए किया जागरूक

बुजुर्गों और महिलाओं को भी कंबल और साड़ी बांटी गई. साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए कॉपी, किताब और खेल सामाग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मंटू सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

समय-समय पर चलाया जाता है अभियान

CRPF के जवान लगातार वनांचलों में स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध कराते हैं, जिसके तहत लोगों को बीमारी से बचने के उपायों और दवाईयां बांटी जाती हैं. इसके अलावा कई बार ग्रामीण अंचलों में राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है, जिससे ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

कोरोना के प्रति किया जागरूक

बीते दिनों बीजापुर में ही सकुतुल गांव में CRPF की 199वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवॉश बांटकर उसके उपयोग के लिए जागरूक किया गया. इस प्रोग्राम में CRPF जवानों ने कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को 25 लीटर का ऑटोमैटिक स्प्रे मशीन दिया. साथ ही उन्हें बताया कि सोडियम हाइड्रोजन सॉल्यूशन की कितनी मात्रा डालकर छिड़काव करना है.

पढ़ें- बीजापुरः CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, लोगों को किया गया जागरूक

CRPF बटालियन के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए सात निर्देशों के पालन करने संबंधित जानकारी दी गई. वहीं इलाके के ग्रामीणों को जरूरत के सामानों का वितरण कर उन्हें मास्क कैसे लगाना है और इससे कोविड 19 से कैसे बचाव कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

बीजापुर: CRPF के जवान समय-समय पर नक्सलियों को खोज निकालने और उनसे लड़ने के साथ ही ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों के लिए अभियान चलाते हैं. बीजापुर में CRPF के 170वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें खेती-किसानी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को कृषि उपकरण बांटे गए और ज्यादा से ज्यादा खेती करने के लिए प्रेरित किया.

CRPF ने ग्रामीणों को कृषि के लिए किया जागरूक

बुजुर्गों और महिलाओं को भी कंबल और साड़ी बांटी गई. साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए कॉपी, किताब और खेल सामाग्री का वितरण किया गया. इस दौरान कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य, इंस्पेक्टर मंटू सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

समय-समय पर चलाया जाता है अभियान

CRPF के जवान लगातार वनांचलों में स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध कराते हैं, जिसके तहत लोगों को बीमारी से बचने के उपायों और दवाईयां बांटी जाती हैं. इसके अलावा कई बार ग्रामीण अंचलों में राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाती है, जिससे ग्रामीण इन योजनाओं का लाभ ले सकें.

कोरोना के प्रति किया जागरूक

बीते दिनों बीजापुर में ही सकुतुल गांव में CRPF की 199वीं बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी. साथ ही ग्रामीणों को मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवॉश बांटकर उसके उपयोग के लिए जागरूक किया गया. इस प्रोग्राम में CRPF जवानों ने कोविड-19 से बचाव के लिए ग्रामीणों को 25 लीटर का ऑटोमैटिक स्प्रे मशीन दिया. साथ ही उन्हें बताया कि सोडियम हाइड्रोजन सॉल्यूशन की कितनी मात्रा डालकर छिड़काव करना है.

पढ़ें- बीजापुरः CRPF का सिविक एक्शन प्रोग्राम, लोगों को किया गया जागरूक

CRPF बटालियन के अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए सात निर्देशों के पालन करने संबंधित जानकारी दी गई. वहीं इलाके के ग्रामीणों को जरूरत के सामानों का वितरण कर उन्हें मास्क कैसे लगाना है और इससे कोविड 19 से कैसे बचाव कर सकते हैं, इसके बारे में भी जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.