ETV Bharat / state

IED Blast Bijapur: बीजापुर IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ एएसआई घायल - ASI मोहम्मद असलम घायल

बीजापुर सुकमा रोड पर सर्चिंग पर निकले जवान IED की चपेट में आ गए. इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ 153 बटालियन के ASI घायल हो गए हैं. उन्हें पैर में गंभीर चोट लगी है. Naxalites blast in Bijapur

crpf ASI injured in IED blast
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:50 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 12:51 PM IST

बीजापुर: तरेम थानाक्षेत्र में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में जवान घायल हो गया. बीजापुर सुकमा रोड पर पेगडापल्ली सीआरपीएफ कैंप 153 से कुछ दूरी पर ब्लास्ट हुआ जिसमें ASI मोहम्मद असलम घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जवान के पैर में गंभीर चोट आई हैं. बासागुड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. अच्छे से इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

सर्चिंग के दौरान IED की चपेट में आया जवान: नक्सल ऑपरेशन एएसपी आदित्य पांडे ने बताया कि "घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई. जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक रोड ओपनिंग दल गश्त पर निकला था. जब टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी. इस दौरान IED ब्लास्ट हो गया. जिससे एएसआई मुहम्मद असलम घायल हो गए. घायल अधिकारी को सीआरपीएफ के बासागुड़ा फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई हैं. रायपुर रेफर किया जा रहा है."

Naxal murdered ex salesman: दिनदहाड़े माओवादियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की, पुलिस जांच में जुटी

25 किलो का IED किया था बरामद: कुछ दिनों पहले बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया था. यहां के मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर सर्चिंग के दौरान जवानों को 25 किलो का बेहद शक्तिशाली आईईडी मिला था. जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज किया. बताया जा रहा है कि आईईडी यदि ब्लास्ट हो जाता तो काफी नुकसान हो सकता था.

नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की: जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. शुक्रवार को नक्सलियों ने उसूर थानाक्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र में पूर्व सेल्समैन की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि नक्सली सादी वेशभूषा में धान उपार्जन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने पहले पूर्व सेल्समैन राममूर्ति की जमकर पिटाई की. उसके बाद टंगिया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.

बीजापुर: तरेम थानाक्षेत्र में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में जवान घायल हो गया. बीजापुर सुकमा रोड पर पेगडापल्ली सीआरपीएफ कैंप 153 से कुछ दूरी पर ब्लास्ट हुआ जिसमें ASI मोहम्मद असलम घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जवान के पैर में गंभीर चोट आई हैं. बासागुड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. अच्छे से इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

सर्चिंग के दौरान IED की चपेट में आया जवान: नक्सल ऑपरेशन एएसपी आदित्य पांडे ने बताया कि "घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई. जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक रोड ओपनिंग दल गश्त पर निकला था. जब टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी. इस दौरान IED ब्लास्ट हो गया. जिससे एएसआई मुहम्मद असलम घायल हो गए. घायल अधिकारी को सीआरपीएफ के बासागुड़ा फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई हैं. रायपुर रेफर किया जा रहा है."

Naxal murdered ex salesman: दिनदहाड़े माओवादियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की, पुलिस जांच में जुटी

25 किलो का IED किया था बरामद: कुछ दिनों पहले बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया था. यहां के मिरतुर और गंगालूर मार्ग पर सर्चिंग के दौरान जवानों को 25 किलो का बेहद शक्तिशाली आईईडी मिला था. जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते बरामद कर डिफ्यूज किया. बताया जा रहा है कि आईईडी यदि ब्लास्ट हो जाता तो काफी नुकसान हो सकता था.

नक्सलियों ने पूर्व सेल्समैन की हत्या की: जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने नक्सली इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. शुक्रवार को नक्सलियों ने उसूर थानाक्षेत्र के धान उपार्जन केंद्र में पूर्व सेल्समैन की हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि नक्सली सादी वेशभूषा में धान उपार्जन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने पहले पूर्व सेल्समैन राममूर्ति की जमकर पिटाई की. उसके बाद टंगिया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.

Last Updated : Jan 14, 2023, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.