बीजापुर: विधानसभा चुनाव में मुंह की खाने के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है. 28 दिसंबर को नागपुर से कांग्रेस की रैली रवाना होगी जिसका नाम दिया गया है ''हैं तैयार हम''. कांग्रेस की इस रैली का मकसद 2024 के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और केंद्र की सरकार को बदलना है. कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर की इस रैली में सभी राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. बीजापुर से भी बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है.
नागपुर से होगा ''हैं तैयार हम'' का आगाज: नागपुर की रैली से कांग्रेस पार्टी देश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करेगी. बीजापुर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि यहां से भी कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. रैली का मकसद जनता के बीच बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाना है. कांग्रेस पार्टी रैली के जरिए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्मिता के मुद्दे पर बीजेपी को घेरना चाहती है. कांग्रेस पार्टी रैली के जरिए जनता के बीच संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल किए जाने की भी आवाज उठाएगी. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी अपने गठन के साल से ही जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जन आंदोलन करती रही है.
जनता को एकजुट करने का होगा काम: बीजापुर की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि हम जनता की आवाज बनकर सरकार को कठघरे में खड़ा करेंगे. जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि महंगाई कितनी बढ़ चुकी है. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता परेशान है. सरकारी नौकरियों का अकाल है बेरोजगारी जिस तेजी से बढ़ रही है उससे आने वाले दिन युवाओं के लिए मुश्किल भरे होने वाले हैं.