बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके का आकस्मिक दौरा कर कार्यालयों का निरिक्षण किया. इसके साथ ही भोपालपट्टनम ब्लॉक के अर्जुनेल्ली में उध्वन सिंचाई योजना का जायजा लिया और ग्रामीणों से चर्चा की.
जिला पंचायत सदस्य बसंत तांडी ने बताया कि कलेक्टर ने बीटीआई मैदान के पास बन रहे फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लांट के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की और विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि, इस जल प्रदाय योजना से भोपालपट्टनम नगर समेत क्षेत्र के तिमेड़, चन्दनगिरी,गुनलापेटा, उल्लूर और रुद्राराम गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.
बिहान बाजार शुरू करने के दिए आदेश
कलेक्टर ने भोपालपट्टनम बाजार स्तर पर बिहान बाजार को कुछ दिनों के भीतर शुरू करने को कहा है. उन्होंने बिहान समूह की महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, बिहान बाजार में दैनिक जरूरतों की सामग्रियों सहित अपने उत्पादनों का विक्रय कर आय प्राप्त करेंगे. अर्जुनेल्ली में शाला भवन को देखकर नाराजगी जताई और खंड शिक्षा अधिकारी से स्कूल में पेंटिंग कराने को कहा है. भोपालपटनम तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व मामलों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही सभी राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में दर्ज करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए.जनपद पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया और कार्यालीन कामकाज की जानकारी ली. इस दौरान सीईओ जिला पंचायत पोषण लाल चंद्राकर, तहसीलदार शिवनाथ बघेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:-बीजापुर में किसानों को खाद और बीज का वितरण शुरू
बता दें कि, कलेक्टर लगातार जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों का दौरा कर रहे हैं और ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्यायों की जानकारी ली. गुरुवार को उन्होंने भैरमगढ़ ब्लाॅक के अंतर्गत मिनगाचल में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने ग्रामीणों से खेती-किसानी कार्य के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें कृषि करने साथ आय में वृद्धि के लिए आनुशांगिक धंधे अपनाने की समझाइश दी है.