बीजापुर: कमिश्नर बस्तर संभाग जीआर चुरेन्द्र सहित कलेक्टर बीजापुर रितेश कुमार अग्रवाल, कलेक्टर सुकमा विनीत नन्दनवार और एसपी बीजापुर कमलोचन कश्यप शनिवार को ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. सिलगेर इलाके में शान्ति स्थापित करने की दिशा में ग्रामीणों से चर्चा कर वापस आए. सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से तर्रेम में रूबरू भेंट किया. उन्हें सिलगेर इलाके में शान्ति स्थापना के लिए भरसक कोशिश किए जाने का आग्रह किया.
![Collector of Bijapur and Sukma including Bastar commissioner discussed with society heads in bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-03-adhikari-av-cg10026_23052021013532_2305f_1621713932_461.jpg)
ग्रामीणों को दी विकासकार्यों की जानकारी
ग्रामीणों को क्षेत्र में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, उचित मूल्य दुकान इत्यादि कार्यों की स्वीकृति और निर्माण के बारे में जानकारी दिया गया. इसके साथ पेयजल के लिए हेंडपंप और सोलर ड्यूल पम्प स्थापना एवं तालाब, डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण और खेती-किसानी को बढ़ावा देने सहित आजीविका के साधनों के विकास की ओर हरसंभव प्रयास करने आश्वस्त किया. इस दौरान अधिकारियों ने कोविड संक्रमण के मद्देनजर किसी भी स्थिति में एक जगह बड़ी संख्या एकत्रित नहीं होने के लिये ग्रामीणों को समझाइस देने कहाय वहीं मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने, समय-समय पर साबुन से हाथों की धुलाई करने और भीड़ वाले जगहों पर जाने से बचने के लिये लोगों को सतर्क रहने की परामर्श देने कहा.
बीजापुर में पेयजल के लिए परेशान ग्रामीण
आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों से की बात
इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों ने सिलगेर इलाके में शान्ति स्थापना के लिये क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर उन्हें समझाईश दी. वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों के प्रतिनिधियों से भेंट कर चर्चा किये जाने का आग्रह किया.