बीजापुर: स्वतंत्रता दिवस में आयोजन होने वाले समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल मिनी स्टेडियम मैदान में अंतिम अभ्यास ने बतौर मुख्य अतिथि के ध्वजारोहण किया. इस बार स्वतंत्रता दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के आगमन के बाद ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान किया जाएगा.
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा और आखिरी में जिले में कोरोना वायरस में ड्यूटी करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा. मुख्य समारोह के अंतिम अभ्यास में कलेक्टर अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- सूरजपुर: स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी, कलेक्टर ने लिया जायजा
कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल पर दिया जाएगा ध्यान
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर समारोह स्थल में एहतियात के तौर पर मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करने कहा है. इसके अलावा सभी कुर्सियों के बीच दूरी बनाते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश भी दिए. आखिरी अभ्यास के दौरान कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस के समारोह में सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाने पर बल दिया है.