बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचातय तिमेड में सरपंच और ग्रामीणों से बातचीत कर गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान सरपंच मीना गोटा ने बीजापुर कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया कि गांव की जनसंख्या 943 है जिनमें कुल 266 परिवार है.
कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीण खुश नजर आए. वहीं कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भूमिहीन राशनकार्ड, श्रम कार्ड, कुपोषित बच्चों की जानकारी लेते हुए सरपंच को मच्छरदानी उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. तिमेड के बाद कलेक्टर ग्राम पंचायत कोत्तूर के नक्सल क्षेत्र अन्नारम पहुंचे. अन्नारम गांव के सभी ग्रामवासियों से उन्होंने मुलाकात की.
आंगनबाड़ी भवन को दी स्वीकृति, दिए कई निर्देश
ग्रामवासियों की मांग पर तत्काल आंगनबाड़ी भवन और किचन शेड की स्वीकृत दी. गांव के बच्चों से मिलकर उनकी समस्या सुनी. ग्रामीणों ने बताया कि कई बच्चों का जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण बच्चे बीच में ही स्कूल छोड़ चुके हैं. ये जानने के बाद कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार को गांव पहुंचकर जाति और निवास प्रमाणपत्र बनाने के निर्देश दिए.
स्कूली बच्चों से बातचीत कर बांटे चाकलेट
गांव के बच्चों से मिलकर पढ़ाई जारी रखने के लिए कलेक्टर ने प्रोत्साहित किया. कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत करते हुए पूछा कि आगे चलकर क्या-क्या बनोगे. जिसका जवाब देते हुए एक बच्चा हरीश यालम ने कहा कि कलेक्टर बनने की तैयारी करूंगा. कलेक्टर ने गांव के बच्चों को चॉकलेट भी बांटे.
भोपालपट्नम क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाना लोगों का हाल
कलेक्टर ने इस दौरान क्वॉरेंटाइन सेंटर भोपालपट्नम पहुंचकर लोगों का हाल-चाल भी जाना. जिनके 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी हो चुकी है उन्हें तत्काल उनके घर पहुंचाने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने भोपालपट्नम के तहसील कार्यालय पहुंचकर कई पंजियों को देखा और लंबित प्रकरण का तुरंत निराकरण करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए.
पढ़ें- बीजापुर: प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
नक्सली खौफ वाले इलाके अन्नारम में पहुंचे कलेक्टर
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, एसडीएम डाॅ.हेमेन्द्र भूआर्य, तहसीलदार भोपालपट्नम, सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.बता दें कि अन्नारम इलाके में आज से 1 साल पहले आठ गाड़ियों को माओवादियों ने आग के हवाले किया था जो सड़क निर्माण का कार्य में लगे हुए थे. उसके बाद से इस रास्ते में आना-जाना नहीं के बराबर है इसके बावजूद भी कलेक्टर ने दौरा किया जिसे लेकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए.