बीजापुर: नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक अशोक जुनेजा ने बीजापर जिले के अंतिम छोर पामेड़ का दौरा किया. इस दौरान विशेष महानिदेशक नक्सल अभियान, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप भी साथ रहे. अशोक जुनेजा पामेड़ का दौरा करने के बाद पामेड़ थाने के सभी सुरक्षाबल के अधिकारियों और जवानों से भी रूबरू हुए. क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों और उनके विरूद्ध किये जा रही कार्रवाई के संबंध में DRG, STF, CRPF, CAF के अधिकारी व जवानों से चर्चा कर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
![ashok juneja special director general of naxal campaign visited bijapur district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-doura-av-cg10026_26092020001234_2609f_1601059354_198.jpg)
CRPF उप महानिरीक्षक कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप एवं जिला पुलिस बल, अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक भी की. बैठक में अंदरूनी क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के खिलाफ चलाई जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के संबंध में चर्चा भी की.
बस्तर: नक्सल इलाकों में अधिकारी-कर्मचारियों को सुरक्षा देना बड़ी चुनौती, रणनीति बना रही पुलिस
जवानों को आक्रामक अभियान के निर्देश
![ashok juneja special director general of naxal campaign visited bijapur district](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-doura-av-cg10026_26092020001234_2609f_1601059354_76.jpg)
अशोक जुनेजा ने DRG, STF, COBRA एवं CRPF अधिकारी व जवानों को आक्रामक अभियान के निर्देश दिए.बैठक में विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में प्रत्येक पुलिस थाना, चौकी, कैम्प को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सुरक्षा के साथ-साथ विकास कार्यों का भी लाभ मिल सके.
बता दें कि पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने गुरुवार को बासागुड़ा क्षेत्र का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने जवानों को नक्सलियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे, इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात की. सुंदरराज पी ने कहा कि क्षेत्र में विकास और शांति स्थापित करने के लिए शासन-प्रशासन और सुरक्षाबल लगातार प्रयास कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने DRG, STF, COBRA और CRPF के अधिकारी और जवानों को क्षेत्र में कार्य करने के दौरान आवश्यक सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की समझाइश दी.