बीजापुर: जिले से करीब 15 किलोमीटर ग्राम नैमेड में 45 मैना, आवापल्ली में एक और भैरमगढ़ में दो कौवों की मौत से लोगों में दहशत है. बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिये सैंपल पुणे भेजा गया है. इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत के बाद कलेक्टर ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिले में दूसरे जिले और प्रान्तों से अंडा और मुर्गियां नहीं लाया जा सकती हैं. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने तारलागुड़ा, भैरमगढ़, मट्टीमरका और तिमेड में पक्षियों के प्रवेश पर रोक लगाने भोपालपटनम, भैरमगढ़, आवापल्ली(उसूर), समेत बीजापुर के चारों ब्लॉक के अनुविभागीय अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं.
45 मैना की मौत, 3 कौओं की मौत
बताया जा रहा है कि नैमेड में स्थापित सीआरपीएफ 222 बटालियन मुख्यालय के पास 45 मैना की मौत सोमवार को हुई. इसके अलावा भैरमगढ़ में दो और आवापल्ली में एक कौवों की मौत रिकार्ड में दर्ज की गई है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद बीजापुर में हाई अलर्ट
दो दिन पहले ही भोपालपटनम एसडीएम उमेश कुमार पटेल ने भी सीमा पर मुर्गी और पोल्ट्री के निगरानी रखने का आदेश जारी किया है. बर्ड फ्लू के मद्देनजर तेलंगाना और महाराष्ट्र की ओर से मुर्गी और पोल्ट्री के उत्पाद के परिवहन पर पाबंदी लगा दी गई है. पावर हाउस चौक जगदलपुर, आईटीआई बस्तर और वार्ड नम्बर 16 बचेली में कौओं और कबूतरों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.
पोल्ट्री में इसके फैलाव को रोकने के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. जिन इलाकों में पक्षियों की मौत हुई है, उस पूरे इलाके को डिसइंफेक्टेड किया जा रहा है. मरे पक्षियों को गहरे गड्ढे में दफनाया जा रहा है. दंतेवाड़ा में बर्ड फ्लू की पष्टि के बाद से ही सावधानी बरती जा रही है.