ETV Bharat / state

बीजापुर: IED से विस्फोट करने वाले 3 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों के संयुक्त टीम ने 03 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Joint team arrested 03 Naxalites
संयुक्त टीम ने 03 नक्सलियों को गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:49 PM IST

बीजापुरः जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत थाना बासागुड़ा, STF, केरिपु मुरदण्डा 222-168- 153, कोबरा 210 की संयुक्त टीम गुटुम नेण्ड्रा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम (combined team) द्वारा मुरदण्डा पटेलपारा से 03 नक्सलियों को गिरफ्तार (03 naxalites arrested) किया. गिरफ्तार नक्सलियों में कुंजाम सन्ना, कड़ती भीमा और नक्सली कड़ती सुलाम्र नेण्ड्रा का निवासी हैं.

Joint team arrested 03 Naxalites
संयुक्त टीम ने 03 नक्सलियों को गिरफ्तार

पकड़े गये नक्सली 2 सितम्बर 2021 को तिमापुर टेकरी में पुलिस पर आईईडी विस्फोट (IED explosion) करने की घटना में शामिल थे. इस घटना में केरिपु बल के 01 जवान के पैर में गंभीर चोट आई थी. वापसी के दौरान संयुक्त टीम (combined team) द्वारा नेण्ड्रा के जंगलों (forests) में नक्सली द्वारा निर्मित स्मारक (built monument)को ध्वस्त (demolished) किया गया. पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज (Case registered) किया गया.

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

सर्चिंग में मिल रही लगातार सफलता

लगातार सर्चिंग के माध्यम से नक्सलियों को दबोचने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. तीन दिन पूर्व भी पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने छोटे पुनुर और बड़े पुनुर के मध्य जंगलों से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास रखे थैले से विस्फोटक टिफिन बम, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर बरामद हुआ. पूछताछ पर नाम सम्पत सोढ़ी (मिलिशिया सदस्य) जो निवासी छोटे पुनुर स्कूल पारा थाना आवापल्ली का होना बताया जा रहा है. पकड़े गये नक्सली का कृत्य विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् दण्डनीय होने से थाना आवापल्ली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण में पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई की गई.

बीजापुरः जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत थाना बासागुड़ा, STF, केरिपु मुरदण्डा 222-168- 153, कोबरा 210 की संयुक्त टीम गुटुम नेण्ड्रा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम (combined team) द्वारा मुरदण्डा पटेलपारा से 03 नक्सलियों को गिरफ्तार (03 naxalites arrested) किया. गिरफ्तार नक्सलियों में कुंजाम सन्ना, कड़ती भीमा और नक्सली कड़ती सुलाम्र नेण्ड्रा का निवासी हैं.

Joint team arrested 03 Naxalites
संयुक्त टीम ने 03 नक्सलियों को गिरफ्तार

पकड़े गये नक्सली 2 सितम्बर 2021 को तिमापुर टेकरी में पुलिस पर आईईडी विस्फोट (IED explosion) करने की घटना में शामिल थे. इस घटना में केरिपु बल के 01 जवान के पैर में गंभीर चोट आई थी. वापसी के दौरान संयुक्त टीम (combined team) द्वारा नेण्ड्रा के जंगलों (forests) में नक्सली द्वारा निर्मित स्मारक (built monument)को ध्वस्त (demolished) किया गया. पकड़े गये नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में मामला दर्ज (Case registered) किया गया.

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

सर्चिंग में मिल रही लगातार सफलता

लगातार सर्चिंग के माध्यम से नक्सलियों को दबोचने में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. तीन दिन पूर्व भी पुलिस को सफलता हाथ लगी थी. अभियान के दौरान संयुक्त टीम ने छोटे पुनुर और बड़े पुनुर के मध्य जंगलों से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास रखे थैले से विस्फोटक टिफिन बम, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर बरामद हुआ. पूछताछ पर नाम सम्पत सोढ़ी (मिलिशिया सदस्य) जो निवासी छोटे पुनुर स्कूल पारा थाना आवापल्ली का होना बताया जा रहा है. पकड़े गये नक्सली का कृत्य विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् दण्डनीय होने से थाना आवापल्ली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण में पकड़े गये नक्सली के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.