बेमेतराः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने बेमेतरा जिले में 17 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इस दौरान केवल अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटा हुआ है. दूसरी और कोरोना को मात देने के लिए टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है. इस दौरान टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. गुरुवार तक जिले में करीब 7900 युवाओं ने टीका लगवाया है. वहीं वर्तमान में 2300 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. वहीं 15 हजार 799 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. इस बीच 273 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.
युवाओं में टीकाकरण को लेकर दिखा उत्साह
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच टीकाकरण को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. टीकाकरण के लिए बेमेतरा में 108 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन किया जा रहा है. अबतक 1 लाख 18 हजार 445 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के 7908 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.
जशपुर में शहरी युवा गांवों में जाकर लगवा रहे हैं कोरोना वैक्सीन
जिले में 280 ऑक्सीजन बेड की सुविधा
जिले में सभी सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कोरोना इलाज के लिए 280 बेड मौजूद हैं. इन बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. वहीं 10 आईसीयू बेड हैं. जिले के सभी सायुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड इलाज के लिए 20 आक्सीजन बेड वाले कोविड सेंटर खोले गए हैं. जिसे बढ़ाकर अब 50 बेड करने की तैयारी चल रही है. बेमेतरा पीजी कॉलेज में 100 ऑक्सीजन बेड और नवागढ़ आईटीआई छात्रावास में 50 ऑक्सीजन बेड लगाने की भी तैयारी हो रही है. वहीं थान, खम्हरिया, देवकर, बेरला में कोविड अस्पताल शुरू किए गए हैं.