ETV Bharat / state

बेमेतरा में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस हुए 15

author img

By

Published : Jun 22, 2020, 7:42 PM IST

बेमेतरा में रविवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि रात में ही दोनों मरीजों को रायपुर एम्स भेजा भेज दिया गया है.

Two new corona positive patients found in Bemetara
बेमेतरा में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

बेमेतरा: दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें एक महिला और एक युवक शामिल है. पॉजिटिव पाई गई महिला शहर के सिंघौरी वार्ड की है. वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज मुलमुला के वार्ड क्रमांक-8 का रहने वाला है. CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि रात में ही दोनों मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

जिले में अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं रविवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, अब संक्रमण क्वॉरेंटाइन सेंटर्स तक सीमित नहीं है. बल्कि जिले के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है.

कोरोना की दस्तक से हड़कंप

शहर में कोरोना के पहले मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के सिंघौरी में पॉजिटिव पाई गई, महिला बीते दिनों बेरला के मनियारी में शादी समारोह में शामिल हुई थी. बता दें, बेरला के मनियारी में इससे पहले एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

कोरोना से बचने के लिए शासन-प्रशासन ने जो उपाय बताए हैं, वह सभी विफल होते साबित हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों लोग प्रशासन के नियमों को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. जिले में 15 जून तक हुई शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. वहीं बाजार में भी अब तक सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है और दुकानों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 255

प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 2 हजार 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की बात कि जाए तो प्रदेश में फिलहाल 800 ज्यादा मरीजों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत को चुकी है.

बेमेतरा: दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, जिसमें एक महिला और एक युवक शामिल है. पॉजिटिव पाई गई महिला शहर के सिंघौरी वार्ड की है. वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज मुलमुला के वार्ड क्रमांक-8 का रहने वाला है. CMHO डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि रात में ही दोनों मरीजों को इलाज के लिए रायपुर एम्स अस्पताल भेज दिया गया है.

जिले में अब तक 43 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 28 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं रविवार को मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 15 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से कोरोना संक्रमण थमने का नाम नही ले रहा है, अब संक्रमण क्वॉरेंटाइन सेंटर्स तक सीमित नहीं है. बल्कि जिले के कई हिस्सों तक पहुंच चुका है.

कोरोना की दस्तक से हड़कंप

शहर में कोरोना के पहले मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक बेमेतरा के सिंघौरी में पॉजिटिव पाई गई, महिला बीते दिनों बेरला के मनियारी में शादी समारोह में शामिल हुई थी. बता दें, बेरला के मनियारी में इससे पहले एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हो चुकी है.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

कोरोना से बचने के लिए शासन-प्रशासन ने जो उपाय बताए हैं, वह सभी विफल होते साबित हो रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानों लोग प्रशासन के नियमों को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं. जिले में 15 जून तक हुई शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है. वहीं बाजार में भी अब तक सोशल डिस्टेंस का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है और दुकानों में लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 2 हजार 255

प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल 2 हजार 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं एक्टिव केसों की बात कि जाए तो प्रदेश में फिलहाल 800 ज्यादा मरीजों का इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 11 लोगों की मौत को चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.