बेमेतरा: देवकर के खपरी गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सूने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया.
बता दें इन दिनों जिले में चोरी और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसके कारण पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक देवकर के खपरी गांव में निवासी सुखदेव यादव पूरे परिवार के साथ बाहर गया था. इस दौरान शुक्रवार की रात घर में किसी इंसान के न होने का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दूसरे दिन जब यादव परिवार जब वापस अपने घर पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर परिवार ने देखा कि, संदूक में रखे आभूषण भी गायब थे. पीड़ित परिवार ने थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
पढ़ें- बेमेतरा: जिसने की थी शिकायत, वही निकला कैश वैन लूट का मास्टरमाइंड
मामले में देवकर चौकी प्रभारी संतोष धुर्वे ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है.