बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि की वजह से हुए फसल नुकसान को लेकर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और जिला पंचायत सदस्य अजय तिवारी की अगुवाई में बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की.
कई गांव की फसल पूरी तरह बर्बाद
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और किसानों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की रात नवागढ़ ब्लॉक में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से क्षेत्र के ग्राम घोघरा, मानिकपुर, रनबोड, खपरी, गाड़ामोड़, मोतिमपुर, अतरगंवा, गांगपुर, भीमपुरी, घोठा, तिलईपार और प्रतापपुर समेत 20 गांव के किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.
कई मकान भी क्षतिग्रस्त
साथ ही कुछ लोगों के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है, सैकड़ों पेड़ भी उखड़ गए हैं.
विशेष दल के गठन की मांग
बता दें कि कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में प्रभावित किसानों और ग्रामीणों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष दल का गठन किए जाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने के लिए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के साथ-साथ कई गांव के किसान भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे.