ETV Bharat / state

बेमेतरा: एसपी ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों की पूजा, आला अधिकारी रहे मौजूद

बेमेतरा के आरक्षित केंद्रों में विजयादशमी पर्व पर परंपरागत नियमों के अनुसार शस्त्र पूजन किया गया. जिला मुख्यालय में एसपी दिव्यांग पटेल और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने शस्त्रों की पूजा की.

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 2:34 AM IST

sp-divyang-patel-worshiped-arms-at-protected-center-on-vijayadashami-festival-in-bemetara
एसपी ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों की पूजा

बेमेतरा: विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र बेमेतरा में परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शस्त्रों की पूजा की. वहीं जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में भी थाना प्रभारियों ने शस्त्र पूजन किया. शस्त्र पूजन के दौरान पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों की पूजा

विजयादशमी के अवसर पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन का परंपरा है. इसी परंपरा के अनुसार एसपी दिव्यांग पटेल ने जिला रक्षित केंद्र बेमेतरा में शस्त्रों का पूजन किया. वहीं जिले के विभिन्न स्थानों और चौकियों में भी प्रभारियों ने शस्त्र पूजन का कार्य किया. पूजन के दौरान एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी राजीव शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी नंदिनी पैकरा सहित बेमेतरा थाना के स्टाफ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

SP Divyang Patel worshiped arms at protected center on Vijayadashami festival in bemetara
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने शस्त्रों की पूजा की

रायपुर: कारगर रहा लॉकडाउन, धीमी हुई कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार

शस्त्र पूजन का है विशेष महत्व
विजयादशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है. कहते हैं भगवान राम ने रावण से युद्ध करने से पूर्व शस्त्र पूजा की थी. नौ दिन शक्ति की उपासना के बाद दशमी के दिन लोग जीवन के हर क्षेत्र में विजय कामना के साथ शस्त्र पूजन करते हैं. शासकीय शस्त्रागारों, भारतीय सेना, पुरानी रियासतों से लेकर आमजन तक धूमधाम से शस्त्र पूजन की परंपरा कायम है.

SP Divyang Patel worshiped arms at protected center on Vijayadashami festival in bemetara
विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों की पूजा

SPECIAL: विजयादशमी का पर्व किसी के लिए लाया सौगात, किसी का चेहरा हुआ उदास

राजा विक्रमादित्य ने की थी देवी हरसिद्धि की आराधना

साथ ही देवी और भगवान राम की स्तुति कर सर्वत्र विजय की कामना करते हैं. प्राचीन कथाओं के अनुसार, राजा विक्रमादित्य ने दशहरे के दिन देवी हरसिद्धि की आराधना की थी. छत्रपति शिवाजी ने भी इसी दिन मां दुर्गा को प्रसन्न कर भवानी तलवार प्राप्त की थी.

बेमेतरा: विजयादशमी के अवसर पर रक्षित केंद्र बेमेतरा में परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने शस्त्रों की पूजा की. वहीं जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में भी थाना प्रभारियों ने शस्त्र पूजन किया. शस्त्र पूजन के दौरान पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

एसपी ने विजयादशमी पर्व पर की शस्त्रों की पूजा

विजयादशमी के अवसर पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन का परंपरा है. इसी परंपरा के अनुसार एसपी दिव्यांग पटेल ने जिला रक्षित केंद्र बेमेतरा में शस्त्रों का पूजन किया. वहीं जिले के विभिन्न स्थानों और चौकियों में भी प्रभारियों ने शस्त्र पूजन का कार्य किया. पूजन के दौरान एडिशनल एसपी विमल कुमार बैस, डीएसपी रामकुमार बर्मन, एसडीओपी राजीव शर्मा, प्रशिक्षु डीएसपी नंदिनी पैकरा सहित बेमेतरा थाना के स्टाफ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

SP Divyang Patel worshiped arms at protected center on Vijayadashami festival in bemetara
पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने शस्त्रों की पूजा की

रायपुर: कारगर रहा लॉकडाउन, धीमी हुई कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार

शस्त्र पूजन का है विशेष महत्व
विजयादशमी पर शस्त्र पूजा की परंपरा है. कहते हैं भगवान राम ने रावण से युद्ध करने से पूर्व शस्त्र पूजा की थी. नौ दिन शक्ति की उपासना के बाद दशमी के दिन लोग जीवन के हर क्षेत्र में विजय कामना के साथ शस्त्र पूजन करते हैं. शासकीय शस्त्रागारों, भारतीय सेना, पुरानी रियासतों से लेकर आमजन तक धूमधाम से शस्त्र पूजन की परंपरा कायम है.

SP Divyang Patel worshiped arms at protected center on Vijayadashami festival in bemetara
विजयादशमी पर्व पर शस्त्रों की पूजा

SPECIAL: विजयादशमी का पर्व किसी के लिए लाया सौगात, किसी का चेहरा हुआ उदास

राजा विक्रमादित्य ने की थी देवी हरसिद्धि की आराधना

साथ ही देवी और भगवान राम की स्तुति कर सर्वत्र विजय की कामना करते हैं. प्राचीन कथाओं के अनुसार, राजा विक्रमादित्य ने दशहरे के दिन देवी हरसिद्धि की आराधना की थी. छत्रपति शिवाजी ने भी इसी दिन मां दुर्गा को प्रसन्न कर भवानी तलवार प्राप्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.