बेमेतरा: बीते दिनों जिले के बाबामोहतरा गांव में बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर समाजसेवी और जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर शिव अनन्त तायल से मुलाकात की.
बता दें कि बीते दिनों 7 जून को बाबामोहतरा में खेत में बकरी चराने गए 10 साल के बच्चे लोकेश्वर यादव की मौत हो गयी थी. इस मामले में डॉक्टर ने रिपोर्ट में कहा था कि बच्चे की मौत जहरीले कीड़े के काटने की वजह से हुई है. जिससे ग्रामीण गुस्से में आ गए और सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और टीआई राजेश मिश्रा ने मौके पर पहुंच कर लोगों के गुस्से को शांत किया था.
करंट लगने से हुई थी युवक की मौत
जांच में परिजन को मदद देने की बात कही गई, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. मामले में ग्रामीणों ने तहसीलदार और पुलिस को बताया था कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है. जिसका ग्रामीणों ने सबूत भी दिया था.
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मामले में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है. जिसे लेकर समाजसेवी राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर शिव अनंत तायल को ज्ञापन सौंपा है. इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.