ETV Bharat / state

बेमेतरा: बकरीद को लेकर SDOP ने की मुस्लिम समाज के साथ बैठक - लॉकडाउन में बकरीद

बेमेतरा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में SDOP राजीव शर्मा ने थाना प्रभारी राजेश मिश्रा की उपस्थिति में बकरीद को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुखों के साथ बैठक ली. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के मद्देनजर नियमों को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील की.

meeting of Muslim society regarding Bakrid
मुस्लिम समाज की बैठक
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:28 PM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजेश मिश्रा की उपस्थिति में ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बकरीद सादगी से मनाए जाने और कोरोना संक्रमण के बचाव के तहत जारी नियमों का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं बकरीद के त्योहार को देखते हुए SDOP राजीव शर्मा ने मुस्लिम समाज के पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई. बैठक में अधिकारीयों ने सभी को बकरीद की अग्रिम बधाई दी और आपसी प्रेम शांति एवं सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 856 हो गई है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 884 हो गई है.

रायपुर बना कोरोना का हॉट स्पॉट

राजधानी रायपुर के टिकरापारा में रहने वाले 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की गुरुवार को मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 51 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में कुल 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 763 हो गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,391 है. संक्रमण की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौत रायपुर में ही हुई है.

पढ़ें: SPECIAL: मास्क और सैनिटाइजर के साथ अब लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भी कर रहे स्टोर

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,38,871 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,57,806 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.

पढ़ें: सूरजपुर में लॉकडाउन का असर, प्रतापपुर में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,11,798) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,39,978), दिल्ली (1,34,403), आंध्र प्रदेश (1,30,557) और कर्नाटक (1,18,632) हैं. संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (14,729) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,936), तमिलनाडु (3,838), गुजरात (2,418) और कर्नाटक (2,230) हैं.

बेमेतरा: जिला मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा ने थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजेश मिश्रा की उपस्थिति में ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए बकरीद सादगी से मनाए जाने और कोरोना संक्रमण के बचाव के तहत जारी नियमों का पालन करने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन किया गया है. वहीं बकरीद के त्योहार को देखते हुए SDOP राजीव शर्मा ने मुस्लिम समाज के पदाधिकारीयों की बैठक बुलाई. बैठक में अधिकारीयों ने सभी को बकरीद की अग्रिम बधाई दी और आपसी प्रेम शांति एवं सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 856 हो गई है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 256 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 884 हो गई है.

रायपुर बना कोरोना का हॉट स्पॉट

राजधानी रायपुर के टिकरापारा में रहने वाले 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की गुरुवार को मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक कुल 51 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में कुल 104 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 2 हजार 763 हो गया है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 1,391 है. संक्रमण की वजह से अब तक सबसे ज्यादा मौत रायपुर में ही हुई है.

पढ़ें: SPECIAL: मास्क और सैनिटाइजर के साथ अब लोग ऑक्सीजन सिलेंडर भी कर रहे स्टोर

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 16 लाख के पार पहुंच गई है. देशभर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 5,45,318 तक पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 35,747 लोगों की मौत हो चुकी है.

आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब तक संक्रमण के कुल 16,38,871 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. कुल संक्रमितों में 10,57,806 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. देश में मरीजों के ठीक होने की मौजूदा दर 64.44 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर में थोड़ी और कमी आई है. मौजूदा दर 2.21 फीसदी है.

पढ़ें: सूरजपुर में लॉकडाउन का असर, प्रतापपुर में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना से प्रभावित शीर्ष पांच राज्य
ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (4,11,798) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,39,978), दिल्ली (1,34,403), आंध्र प्रदेश (1,30,557) और कर्नाटक (1,18,632) हैं. संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र (14,729) में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,936), तमिलनाडु (3,838), गुजरात (2,418) और कर्नाटक (2,230) हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.