ETV Bharat / state

बेमेतराः 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा जिले में चिट निकालकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न की गई है, जहां 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

चिट निकालकर आरक्षण की प्रकिया हुई संपन्न
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:29 AM IST

बेमेतरा: जिले के 6 निकायों के 96 वार्डों के पार्षद पद के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आरक्षण हुआ, जहां चिट निकालकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न की गई. जिले में 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए, जिससे कई दिग्गज नेताओं का समीकरण बिगड़ गया.

बेमेतरा नगरपालिका के अलावा साजा, नवागढ़, देवकर, बेरला थान खमरिया और परपोड़ी नगर पंचायत के लिए कलेक्ट्रेट में जारी प्रक्रिया के तहत पार्षद पद के लिए चिट निकालकर वार्ड आरक्षण किया गया. वहीं सबसे पहले बेमेतरा के 21 वार्डों का आरक्षण हुआ. थाना खम्हरिया और नवागढ़ के नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण हुआ, जिसमें सभी नगर पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनके सामने लोगों के द्वारा चिट निकाल कर आरक्षण किया गया.

7 वार्ड महिलाओं के लिए किया गया है आरक्षित
वहीं जिले के बेरला नगर पंचायत के लिए वार्ड आरक्षण नहीं किया गया. परिसीमन से वार्डों का क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन जनसंख्या प्रभावित नहीं होने के कारण यहां आरक्षण प्रक्रिया को लंबित रखा गया है. बता दें कि नगर के 21 वार्डों में 2 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित किया गया है. वहीं 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

शासन के मार्गदर्शन के बाद होगी कार्रवाई
मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि बेरला में 2020 में चुनाव की तिथि आयी है, जिसके कारण आरक्षण नहीं किया गया है, इसमें शासन को प्रतिवेदन भेजा गया है शासन के मार्गदर्शन के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

बेमेतरा: जिले के 6 निकायों के 96 वार्डों के पार्षद पद के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आरक्षण हुआ, जहां चिट निकालकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न की गई. जिले में 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए, जिससे कई दिग्गज नेताओं का समीकरण बिगड़ गया.

बेमेतरा नगरपालिका के अलावा साजा, नवागढ़, देवकर, बेरला थान खमरिया और परपोड़ी नगर पंचायत के लिए कलेक्ट्रेट में जारी प्रक्रिया के तहत पार्षद पद के लिए चिट निकालकर वार्ड आरक्षण किया गया. वहीं सबसे पहले बेमेतरा के 21 वार्डों का आरक्षण हुआ. थाना खम्हरिया और नवागढ़ के नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण हुआ, जिसमें सभी नगर पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनके सामने लोगों के द्वारा चिट निकाल कर आरक्षण किया गया.

7 वार्ड महिलाओं के लिए किया गया है आरक्षित
वहीं जिले के बेरला नगर पंचायत के लिए वार्ड आरक्षण नहीं किया गया. परिसीमन से वार्डों का क्षेत्र प्रभावित हुआ है, लेकिन जनसंख्या प्रभावित नहीं होने के कारण यहां आरक्षण प्रक्रिया को लंबित रखा गया है. बता दें कि नगर के 21 वार्डों में 2 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित किया गया है. वहीं 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है.

शासन के मार्गदर्शन के बाद होगी कार्रवाई
मामले में कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि बेरला में 2020 में चुनाव की तिथि आयी है, जिसके कारण आरक्षण नहीं किया गया है, इसमें शासन को प्रतिवेदन भेजा गया है शासन के मार्गदर्शन के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर -जिले के 6 निकायों के 96 वार्डों के पार्षद पद के लिए जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आरक्षण हुआ जहाँ चिट निकलवाकर आरक्षण की प्रकिया सम्पन्न की गई। बेमेतरा में 7 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ जिससे कई दिग्गज नेताओं का समीकरण बिगड़ गया ।बता दे पालिका आध्यक्ष के लिये पहले ही महिला अनारक्षित सुरक्षित हो चुका है।Body:जिले के बेमेतरा नगरपालिका के अलावा साजा, नवागढ़ ,देवकर, बेरला थान खमरिया एवं परपोड़ी नगर पंचायत के लिए कलेक्ट्रेट में जारी प्रक्रिया के तहत पार्षद पद की लिए चीट निकालकर वार्ड आरक्षण किया गया , वही सबसे पहले बेमेतरा के 21 वार्डों का आरक्षण हुआ , थान खम्हरिया एवं नवागढ़ के नगर पंचायत वार्डों का आरक्षण हुआ जिसमें सभी नगर पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिनके सामने लोगों के द्वारा चीट निकाल कर आरक्षण किया गया वहीं जिले के बेरला नगर पंचायत के लिए वार्ड आरक्षण नहीं किया गया परिसीमन से वार्डों का क्षेत्र प्रभावित हुआ है पर जनसंख्या प्रभावित नहीं होने के कारण यहां आरक्षण प्रक्रिया को लंबित रखा गया है।Conclusion:बता दे कि नगर के 21 वार्डो में 2 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित किया गया है कुल 7 वार्ड में महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया हैं। कलेक्टर सिखाराजपुत तिवारी ने बताया कि बेरला में 2020 में चुनाव की तिथि आयी है जिसके कारण आरक्षण नही किया गया है जिसमे शासन को प्रतिवेदन भेजा गया है शासन के मार्गदर्शन के पश्चात कार्यवाही की जायेगी।
बाईट-सीखा राजपूत तिवारी कलेक्टर बेमेतरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.