ETV Bharat / state

बेमेतरा को पर्यटन का केंद्र बनाने पर लोगों ने जताई खुशी - Bemetara Gidhwa Parsada

बजट को लेकर बेमेतरा के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस बजट में बेमेतरा जिले को 2 सौगातें मिली है.

reaction-of-people-of-bemetara-from-chhattisgarh-budget-2021
बजट पर बेमेतरा की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 8:47 PM IST

बेमेतरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया. बेमेतरा जिले को 2 सौगातें मिली. नवागढ़ ब्लॉक के गिधवा परसदा को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने और नवागढ़ ब्लॉक के ही गोढ़ी गांव में इको ईंधन बनाने की घोषणा की गई. इसे लेकर जिले के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

बजट में बेमेतरा को सौगात

भाजपा ने बजट को जुमला करार देते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में बजट में किये गए वादे को ही कांग्रेस रिपीट कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता नीतू कोठारी ने कहा कि गिधवा परसदा में भाजपा ने लाखों का विकास कार्य कराया है. कांग्रेस ने फिर से इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहां की बजट से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है. बेमेतरा जिले को कुछ नहीं मिला है. गोढ़ी में जैव ईंधन उत्पादन करने की बजट में किये गए घोषणा की तुलना उन्होंने नगर के गढकलेवा से की और कहां की ये भी गढकलेवा की तरह केवल सपने की तरह है. इससे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. युवा भाजपा नेता रौनल चावला ने कहा कि बजट से युवाओं को रोजगार की आशा रहती है. बजट में रोजगार नाम का शब्द ही नहीं है. बेहद निराशाजनक बजट पेश किया गया है जिससे जिला की उपेक्षा हुई है.

बघेल का बजट: बस्तर टाइगर्स से कोरिया में हवाई सेवा तक, किस जिले के लिए क्या प्रावधान?


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजट को लेकर खुशी जाहिर की. गिधवा और गोढ़ी को सौगात दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. कांग्रेस नेता राजू साहू, नमन परघनिया ने कहा कि बजट में बेमेतरा जिला को गिधवा-परसदा को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा. गोढी को इको ईंधन की सौगात मिली है. भाजपा ने विगत 15 वर्षों में जो कार्य पूरा नहीं किया है उस कार्य को कांग्रेस 5 वर्ष में ही पूरा कर रही है. गिधवा-परसदा को पर्यटन स्थल बनाये जाने से दूर-दूर से पर्यटक यहां आएंगे. देश में जिले का नाम रोशन होगा.

बेमेतरा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश किया. बेमेतरा जिले को 2 सौगातें मिली. नवागढ़ ब्लॉक के गिधवा परसदा को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने और नवागढ़ ब्लॉक के ही गोढ़ी गांव में इको ईंधन बनाने की घोषणा की गई. इसे लेकर जिले के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

बजट में बेमेतरा को सौगात

भाजपा ने बजट को जुमला करार देते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में बजट में किये गए वादे को ही कांग्रेस रिपीट कर रही है. भाजपा कार्यकर्ता नीतू कोठारी ने कहा कि गिधवा परसदा में भाजपा ने लाखों का विकास कार्य कराया है. कांग्रेस ने फिर से इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहां की बजट से बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है. बेमेतरा जिले को कुछ नहीं मिला है. गोढ़ी में जैव ईंधन उत्पादन करने की बजट में किये गए घोषणा की तुलना उन्होंने नगर के गढकलेवा से की और कहां की ये भी गढकलेवा की तरह केवल सपने की तरह है. इससे कुछ लाभ होने वाला नहीं है. युवा भाजपा नेता रौनल चावला ने कहा कि बजट से युवाओं को रोजगार की आशा रहती है. बजट में रोजगार नाम का शब्द ही नहीं है. बेहद निराशाजनक बजट पेश किया गया है जिससे जिला की उपेक्षा हुई है.

बघेल का बजट: बस्तर टाइगर्स से कोरिया में हवाई सेवा तक, किस जिले के लिए क्या प्रावधान?


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजट को लेकर खुशी जाहिर की. गिधवा और गोढ़ी को सौगात दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. कांग्रेस नेता राजू साहू, नमन परघनिया ने कहा कि बजट में बेमेतरा जिला को गिधवा-परसदा को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जाएगा. गोढी को इको ईंधन की सौगात मिली है. भाजपा ने विगत 15 वर्षों में जो कार्य पूरा नहीं किया है उस कार्य को कांग्रेस 5 वर्ष में ही पूरा कर रही है. गिधवा-परसदा को पर्यटन स्थल बनाये जाने से दूर-दूर से पर्यटक यहां आएंगे. देश में जिले का नाम रोशन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.