बेमेतरा: ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है. जहां पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सामुहिक रूप से सरकार के खिलाफ लगातार अलग- अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को ढोल-नगाड़े बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों ने गुरुवार को सिर मुंडन करवाया, शुक्रवार को हवन-पूजन किया और शनिवार को ढोल-नगाड़े बजाकर डांस किया. सचिवों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकर यदि उनकी मांगों को नहीं मानती है को आगामी दिनों में भैंस के आगे बीन बजाकर और भीख मांगकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें-रायपुरः पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ का प्रदर्शन जारी
नियमितीकरण की मांग
नवागढ़, बेमेतरा, बेरला तहसील मुख्यालयों में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक तहसील कार्यालय के पास तंबू गड़ाकर विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं. रोजगार सहायक वेतन विसंगति और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. वहीं पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग पर अड़े हुए हैं. शुरुआत में ज्ञापन सौंपने गए पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के प्रांतीय प्रतिनिधियों ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात की थी, लेकिन कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण अब तहसील कार्यालय के पास तंबू गड़ाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं.