ETV Bharat / state

बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल

Bemetara road accident: बेमेतरा में पिकअप वाहन पलटने से 25 बच्चे घायल हो गए. ये बच्चे स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. pickup overturns in Bemetara

Bemetara road accident
पिकअप वाहन पलटने से स्कूली छात्र घायल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 4:59 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 5:04 PM IST

बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी

बेमेतरा: बेमेतरा में रोड एक्सीडेंट में स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. यहां शुक्रवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 25 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. वहीं, 5 बच्चों के हड्डी में फ्रैक्चर होने से उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेल प्रतियोगिता में कुसमी जा रहे थे बच्चे: दरअसल, शुक्रवार सुबह जिले के बेरला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय के बच्चे खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूल की ओर से कुसमी जा रहे थे. तभी रास्ते में बहेरा मोड़ के पास पिकअप वाहन पलटने से 25 बच्चों को गंभीर चोटें आई. सभी का इलाज बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. इन बच्चों में 5 की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई है, इन बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बच्चों का इलाज चल रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात: स्कूली बच्चों को मालवाहक वाहन में भरकर दूसरे में लेकर जाया जा रहा था. जहां खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस हादसे के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी हरकत में आ गए हैं. पूरे मामले में बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है. संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने की बात कही गई है. वहीं, बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर घायल बच्चों का हालचाल जाना है.

5 बच्चों को किया गया रायपुर रेफर: हादसे के कारणों को अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इधर बच्चों के परिजन काफी परेशान हैं. ये सभी बच्चे खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूल की तरफ से कुसमी जा रहे थे. इसी दौरान बहेरा मोड पर पिकअप पलटने से 25 बच्चों को गंभीर चोटें आईं है. 20 बच्चों का इलाज बेरला में किया जा रहा है. वहीं 5 बच्चे जिन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

भिलाई में टेलर और किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
कवर्धा में ETV भारत की खबर का असर, सड़क निर्माण का काम शुरू
भिलाई में टेलर और किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी

बेमेतरा: बेमेतरा में रोड एक्सीडेंट में स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. यहां शुक्रवार को स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. इस दुर्घटना में 25 बच्चे घायल हुए हैं. घायलों का इलाज बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. वहीं, 5 बच्चों के हड्डी में फ्रैक्चर होने से उन्हें रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खेल प्रतियोगिता में कुसमी जा रहे थे बच्चे: दरअसल, शुक्रवार सुबह जिले के बेरला ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला विद्यालय के बच्चे खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूल की ओर से कुसमी जा रहे थे. तभी रास्ते में बहेरा मोड़ के पास पिकअप वाहन पलटने से 25 बच्चों को गंभीर चोटें आई. सभी का इलाज बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है. इन बच्चों में 5 की हड्डियां फ्रैक्चर हो गई है, इन बच्चों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, बेरला के स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बच्चों का इलाज चल रहा है.

जिला शिक्षा अधिकारी ने कही कार्रवाई की बात: स्कूली बच्चों को मालवाहक वाहन में भरकर दूसरे में लेकर जाया जा रहा था. जहां खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस हादसे के बाद जिले के शिक्षा अधिकारी हरकत में आ गए हैं. पूरे मामले में बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है. संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करने की बात कही गई है. वहीं, बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर घायल बच्चों का हालचाल जाना है.

5 बच्चों को किया गया रायपुर रेफर: हादसे के कारणों को अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इधर बच्चों के परिजन काफी परेशान हैं. ये सभी बच्चे खेल प्रतियोगिता के लिए स्कूल की तरफ से कुसमी जा रहे थे. इसी दौरान बहेरा मोड पर पिकअप पलटने से 25 बच्चों को गंभीर चोटें आईं है. 20 बच्चों का इलाज बेरला में किया जा रहा है. वहीं 5 बच्चे जिन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. उन्हें रायपुर रेफर किया गया है.

भिलाई में टेलर और किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
कवर्धा में ETV भारत की खबर का असर, सड़क निर्माण का काम शुरू
भिलाई में टेलर और किराना दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
Last Updated : Jan 12, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.