बेमेतरा: दरअसल पूरी घटना आज शनिवार की है. pickup accident in bemetra जब कारेसरा गर्रा मोड़ पर जन्म संस्कार में शामिल होने कारेसरा से टेमरी जा रही वाहन अनियंत्रित हो गई उसके बाद वाहन पलट गई. वाहन के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए. uncontrolled pickup overturned जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. bemetra road accident घायलों में महिला भी शामिल है. bemetra news update
पिकअप में सवारी बड़ी लापरवाही: Road accident in Bemetara जिले में पिकअप पलटने से हुए हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर यह देखा जाता है कि नामकरण संस्कार या विवाह समारोह में शामिल होने ग्रामीण ट्रैक्टर या पिकअप में सवार होकर जाते हैं. जिससे वे बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. एक बार फिर ऐसी ही बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. वहीं लगातार हो रहे हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पिकअप और ट्रैक्टर की सवारी कर रहे हैं. जो चिंता का विषय है. वहीं मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाना एक बड़ी लापरवाही है. जिस पर कारवाई नहीं होने से लोग बेलगाम गए हैं. इस तरह के मामले में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा
पहले भी हो चुका है पिकअप से हादसा: बीते दिनों भोरमदेव कोडार मार्ग पर स्थित ग्राम बिशनपुरा और रघुपारा के मोड पर भी पिकअप से हादसा हुआ था. जहां एक बाइक और पिकअप में भिड़ंत होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. वाहनों के खतरनाक टक्कर की वजह से बाइक सवार के पैर और सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसे घटना के तुरंत बाद आस पास मौजूद लोगों ने आपातकालीन सुविधा डायल 112 के माध्यम से असपताल पहुंचाया था. इस मार्ग पर हादसे का मुख्य कारण मोड में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना बनते हैं. दरअसल भोरमदेव मार्ग में अन्य मार्गों के मुकाबले मोड़ ज्यादा हैं. जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से दुर्घटना होती है.