ETV Bharat / state

Road accident in Bemetara बेमेतरा में बड़ा हादसा, बेकाबू पिकअप पलटी, 20 लोग घायल

बेमेतरा में कवर्धा मार्ग पर कारेसरा गर्रा मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन पलट गई. pickup accident in bemetra जिसमें सवार 20 लोग घायल हो गए हैं. uncontrolled pickup overturned वहीं 8 लोगो की हालत गंभीर बताई जा रही है. bemetra road accident घायलों को 108 वाहन से बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया है. Road accident in Bemetara जहां उनका इलाज जारी है. bemetra news update

injured brought to district hospital
बेमेतरा में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 10:05 PM IST

बेमेतरा: दरअसल पूरी घटना आज शनिवार की है. pickup accident in bemetra जब कारेसरा गर्रा मोड़ पर जन्म संस्कार में शामिल होने कारेसरा से टेमरी जा रही वाहन अनियंत्रित हो गई उसके बाद वाहन पलट गई. वाहन के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए. uncontrolled pickup overturned जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. bemetra road accident घायलों में महिला भी शामिल है. bemetra news update

पिकअप में सवारी बड़ी लापरवाही: Road accident in Bemetara जिले में पिकअप पलटने से हुए हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर यह देखा जाता है कि नामकरण संस्कार या विवाह समारोह में शामिल होने ग्रामीण ट्रैक्टर या पिकअप में सवार होकर जाते हैं. जिससे वे बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. एक बार फिर ऐसी ही बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. वहीं लगातार हो रहे हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पिकअप और ट्रैक्टर की सवारी कर रहे हैं. जो चिंता का विषय है. वहीं मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाना एक बड़ी लापरवाही है. जिस पर कारवाई नहीं होने से लोग बेलगाम गए हैं. इस तरह के मामले में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

पहले भी हो चुका है पिकअप से हादसा: बीते दिनों भोरमदेव कोडार मार्ग पर स्थित ग्राम बिशनपुरा और रघुपारा के मोड पर भी पिकअप से हादसा हुआ था. जहां एक बाइक और पिकअप में भिड़ंत होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. वाहनों के खतरनाक टक्कर की वजह से बाइक सवार के पैर और सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसे घटना के तुरंत बाद आस पास मौजूद लोगों ने आपातकालीन सुविधा डायल 112 के माध्यम से असपताल पहुंचाया था. इस मार्ग पर हादसे का मुख्य कारण मोड में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना बनते हैं. दरअसल भोरमदेव मार्ग में अन्य मार्गों के मुकाबले मोड़ ज्यादा हैं. जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से दुर्घटना होती है.

बेमेतरा: दरअसल पूरी घटना आज शनिवार की है. pickup accident in bemetra जब कारेसरा गर्रा मोड़ पर जन्म संस्कार में शामिल होने कारेसरा से टेमरी जा रही वाहन अनियंत्रित हो गई उसके बाद वाहन पलट गई. वाहन के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए. uncontrolled pickup overturned जिनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. bemetra road accident घायलों में महिला भी शामिल है. bemetra news update

पिकअप में सवारी बड़ी लापरवाही: Road accident in Bemetara जिले में पिकअप पलटने से हुए हादसे का यह कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर यह देखा जाता है कि नामकरण संस्कार या विवाह समारोह में शामिल होने ग्रामीण ट्रैक्टर या पिकअप में सवार होकर जाते हैं. जिससे वे बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. एक बार फिर ऐसी ही बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जिसमें 20 लोग घायल हो गए हैं. वहीं लगातार हो रहे हादसे के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पिकअप और ट्रैक्टर की सवारी कर रहे हैं. जो चिंता का विषय है. वहीं मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाना एक बड़ी लापरवाही है. जिस पर कारवाई नहीं होने से लोग बेलगाम गए हैं. इस तरह के मामले में परिवहन विभाग और पुलिस विभाग भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

पहले भी हो चुका है पिकअप से हादसा: बीते दिनों भोरमदेव कोडार मार्ग पर स्थित ग्राम बिशनपुरा और रघुपारा के मोड पर भी पिकअप से हादसा हुआ था. जहां एक बाइक और पिकअप में भिड़ंत होने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था. वाहनों के खतरनाक टक्कर की वजह से बाइक सवार के पैर और सिर पर गंभीर चोट आई थी. जिसे घटना के तुरंत बाद आस पास मौजूद लोगों ने आपातकालीन सुविधा डायल 112 के माध्यम से असपताल पहुंचाया था. इस मार्ग पर हादसे का मुख्य कारण मोड में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना बनते हैं. दरअसल भोरमदेव मार्ग में अन्य मार्गों के मुकाबले मोड़ ज्यादा हैं. जहां लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से दुर्घटना होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.