ETV Bharat / state

कहीं आपको भी तो चूना नहीं लगा रहे हैं पेट्रोल पंप वाले, यहां जब्त हुआ 35 लाख का फ्यूल

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 7:13 PM IST

पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, लेकिन 4 नोजल लॉक पाया गया, जिसमें 12 नोजल की जांच की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाया गया है.

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश

बेमेतरा: नेशनल हाइवे स्थित अंबा पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने का मामला सामने आया है. शिकायत पर की गई कार्रवाई में पेट्रोल पंप से 34.77 लाख रुपए का फ्यूल जब्त हुआ है.

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश
बता दें कि इलाके के लोग और राहगीरों ने पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने की कई बार शिकायतें की थी. खाद्य-नापतौल विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर संयुक्त रूप से दबिश दी. टीम ने डीजल और पेट्रोल बिक्री की सभी मापों का प्रयोग किया.

जिसमें स्टॉक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टॉक अधिक पाया गया. इसी तरह सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर और डीजल में 8866 लीटर का अंतर पाया गया.

जिला प्रशासन को सौंपा जांच रिपोर्ट
खाद्य विभाग की टीम ने 8 घंटे में करीब सभी प्रकिया पूरा कर जिला प्रशासन को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें बताया गया कि पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, लेकिन 4 नोजल लॉक पाया गया, जिसमें 12 नोजल की जांच की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाया गया है.

35 लाख का फ्यूल जब्त
मामले में सीपी दीपांकर ने बता कि पेट्रोल पंप में 42,474 लीटर फ्यूल जब्त किया गया है, जिसमें सामान्य पेट्रोल 5535 लीटर, पावर पेट्रोल 2, 888 लीटर जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 77 हजार 360 रुपए का है.

बेमेतरा: नेशनल हाइवे स्थित अंबा पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने का मामला सामने आया है. शिकायत पर की गई कार्रवाई में पेट्रोल पंप से 34.77 लाख रुपए का फ्यूल जब्त हुआ है.

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश

पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग की दबिश
बता दें कि इलाके के लोग और राहगीरों ने पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने की कई बार शिकायतें की थी. खाद्य-नापतौल विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और टीम बनाकर संयुक्त रूप से दबिश दी. टीम ने डीजल और पेट्रोल बिक्री की सभी मापों का प्रयोग किया.

जिसमें स्टॉक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टॉक अधिक पाया गया. इसी तरह सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर और डीजल में 8866 लीटर का अंतर पाया गया.

जिला प्रशासन को सौंपा जांच रिपोर्ट
खाद्य विभाग की टीम ने 8 घंटे में करीब सभी प्रकिया पूरा कर जिला प्रशासन को जांच की रिपोर्ट सौंप दी है. जिसमें बताया गया कि पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, लेकिन 4 नोजल लॉक पाया गया, जिसमें 12 नोजल की जांच की गई तो जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप द्वारा उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाया गया है.

35 लाख का फ्यूल जब्त
मामले में सीपी दीपांकर ने बता कि पेट्रोल पंप में 42,474 लीटर फ्यूल जब्त किया गया है, जिसमें सामान्य पेट्रोल 5535 लीटर, पावर पेट्रोल 2, 888 लीटर जब्त किया गया. जिसकी कीमत लगभग 34 लाख 77 हजार 360 रुपए का है.

Intro:पेट्रोल पंप में खाद्य विभाग-नापतौल विभाग का छापा

35 लाख का फ्यूल जब्त ,लंबे समय से मिल रही थी शिकायत

बेमेतरा 13 जून

नगर में नेशनल हाइवे के किनारे कवर्धा मार्ग पर संचालित अम्बा पेट्रोल पंप में निर्धारित मात्रा से कम फ्यूल देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर की गई कार्रवाई में संचालित पेट्रोल पंप मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) से 34.77 लाख रुपए का फ्यूल जब्त किया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि पेट्रोल पंप के प्रोपाइटर रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी ने डीजल व पेट्रोल बिक्री के दौरान त्रुटिपूर्ण मापों का प्रयोग किया और मीटर अनुसार स्टॉक व डीप अनुसार स्टॉक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टॉक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल उपभोक्ताओं को कम दिया गया है। इसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर का अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया हैं।

खाद्य विभाग एवम टीम ने ने 8 घंटे में कार्रवाई करीब प्रकिया पूर्ण जिला प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंप दिया है। बताया गया कि पेट्रोल पंप में करीब 16 नोजल से सप्लाई किया जाना था, जिसमें से 4 नोजल लॉक पाया गया। जिसके बाद 12 नोजल की जांच की गई। जांच के दौरान एक-एक कर कम तौल कर उपभोकताओं को लाखों का चूना लगाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसके बाद कार्रवाई कर पेट्रोल पंप में उपलब्ध पेट्रोल-डीजल को जब्त किया गया।
जिसमें जांच के दौरान स्टॉक में अंतर पाया गया। डिस्पेसिंग मशीन क्र. सिरीयल नंबर 17 जेएच 6492 वी. के नोजल क्र. एन. 1 तथा मशीन क्र. सिरीयल नंबर 17 जेएच 6493 वी. के नोजल क्र. एन.1 से पेट्रोल से (एमएस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 मिलीलीटर तथा 70 मिलीलीटर मात्रा प्रति 5 लीटर में कम पाई गई। टैंक क्र. 2 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदंड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 5 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है।

पेट्रोल पंप में उपलब्ध एचएसडी डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जब्त किया गया। जिसकी कीमत क्रमश: 28,85,683 रुपए 3,83,741 रुपए व 2,07,936 रुपए कुल 34,77,360 रुपए का पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, नीतू सिंह सहित टीम उपस्थित थी।

बाईट-सी पी दीपांकर खाद्य अधिकारी बेमेतरा
Body:BmtConclusion:Bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.