बेमेतरा: प्रदेश के कई जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. बेमेतरा में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है. इसका सीधा असर धान खरीदी पर पड़ा है.
चना, मसूर और अरहर की फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश से चने की फसल के फूल झड़ गए हैं. वहीं फसल पूरी तरीके से मुरझा गई है. जिले में सरसो, मसूर और तिवरा जैसे रबी फसल भी पूरी तरह से मुरझा चुके हैं. नवागढ़ ब्लॉक के बरबसपुर नगधा में कई खेतों में ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
बारिश से कई क्विंटल धान भीगे
बारिश की वजह से धान उपार्जन केंद्रों में रखे फड़ के ज्यादातर धान भीग गए हैं. वहीं पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं.