ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश बनी मुसीबत, बेमेतरा में धान खरीदी हुई बंद - farmers worried in bemetara

बेमौसम हो रही बारिश की वजह से किसान परेशान हैं. जिले में धान खरीदी बारिश की वजह से बंद है. इसके साथ ही धान उपार्जन केंद्रों में रखे धान भी भीग गए हैं

paddy purchasing is stopped due to rain in bemetara
बारिश से भीगे फड़ में रखे धान
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 6:11 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश के कई जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. बेमेतरा में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है. इसका सीधा असर धान खरीदी पर पड़ा है.

बेमेतरा में धान खरीदी हुई बंद

चना, मसूर और अरहर की फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश से चने की फसल के फूल झड़ गए हैं. वहीं फसल पूरी तरीके से मुरझा गई है. जिले में सरसो, मसूर और तिवरा जैसे रबी फसल भी पूरी तरह से मुरझा चुके हैं. नवागढ़ ब्लॉक के बरबसपुर नगधा में कई खेतों में ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

paddy purchasing is stopped due to rain in bemetara
बारिश बनी मुसीबत

बारिश से कई क्विंटल धान भीगे
बारिश की वजह से धान उपार्जन केंद्रों में रखे फड़ के ज्यादातर धान भीग गए हैं. वहीं पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

paddy purchasing is stopped due to rain in bemetara
बारिश से रबी की फसल प्रभावित

बेमेतरा: प्रदेश के कई जिलों में सुबह से लगातार बारिश हो रही है. बेमेतरा में बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है. इसका सीधा असर धान खरीदी पर पड़ा है.

बेमेतरा में धान खरीदी हुई बंद

चना, मसूर और अरहर की फसलों को नुकसान
बेमौसम बारिश से चने की फसल के फूल झड़ गए हैं. वहीं फसल पूरी तरीके से मुरझा गई है. जिले में सरसो, मसूर और तिवरा जैसे रबी फसल भी पूरी तरह से मुरझा चुके हैं. नवागढ़ ब्लॉक के बरबसपुर नगधा में कई खेतों में ज्यादा बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.

paddy purchasing is stopped due to rain in bemetara
बारिश बनी मुसीबत

बारिश से कई क्विंटल धान भीगे
बारिश की वजह से धान उपार्जन केंद्रों में रखे फड़ के ज्यादातर धान भीग गए हैं. वहीं पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं.

paddy purchasing is stopped due to rain in bemetara
बारिश से रबी की फसल प्रभावित
Intro:एंकर- जिले सहित पूरे अंचल में आज सुबह से हो रही अनवरत बारिश आफत बन कर आई है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान अन्नदाता नजर आ रहे हैं ।वहीं लोगों की दिनचर्या में बारिश का असर देखने को मिला हैं वही आज पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है।Body:(चना मसूर अरहर की फसलों को हुआ नुकसान)
बता दें कि बेमौसम बारिश से किसानों के चना की फसल के फूल झड़ गए हैं वहीं फसल पूरी तरीके से मुरझा गई है वही जिले में उन्हारी फसल सरसों मसूर तिवरा भी पूरी तरह से मुरझा गए है। नवागढ़ ब्लाक के बरबसपुर नगधा में कई खेतो में अत्यधिक बारिश से खेतों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो रही हैं।
(sum)
जिले सहित पूरे अंचल में आज सुबह से हो रही अनवरत बारिश आफत बन कर आई है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान अन्नदाता नजर आ रहे हैं ।वहीं लोगों की दिनचर्या में बारिश का असर देखने को मिला हैं वही आज पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है।Conclusion:(धान उपार्जन केंद्रों में भींगा धान,ख़रीदी रही बंद)
बेमौसम आई आसमानी आफत से धान उपार्जन केंद्रों में रखें फड़ के अत्यधिक धान भींग गए है वही आज पूरे जिले में धान खरीदी प्रभावित है जिससे किसान परेशान नजर आ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.