बेमेतरा: जिले में धान खरीदी को समाप्त हुए 19 दिन हो चुके हैं. इसके बाद अभी भी 30 फीसदी धान का परिवहन नहीं हो पाया है और धान उपार्जन केंद्रों में डंप किए गए हैं, केंद्रों में धान खुले में पड़े हुए हैं और बेमौसम बारिश होने से भींग कर बर्बाद हो रहे हैं.
जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मैट्रिक टन धान उपार्जन किया गया है. जिसमें 70 फीसदी धान का ही परिवहन कर लिया गया है.
टोकन की प्रक्रिया पूरी
बता दें कि अब तक जारी किये टोकन के अनुसार जिले के 91 धान उपार्जन केंद्रों में से 65 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी पूरी कर ली गयी है. वहीं 29 उपार्जन केंद्रों से 8423 किसानों का धान लेना बाकी है.
'बचे धान जल्द खरीदे जाएंगे'
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कहना है कि, जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी की गई है, जिसमें 70 फीसदी धान का परिवहन हो चुका है. बचे 30 फीसदी धान के परिवहन के लिये परिवहनकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं, जिसे जल्द ही परिवहन किया जाएगा.