बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गयी है. इसके तहत जिले में शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. वहीं ऑनलाइन शिक्षा के लिए पालकों को जागरूक करने शिक्षकों को गांव-गांव भेजा जा रहा है. जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चें लाभान्वित हो सके.
जिले के 3385 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
बता दें कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए शासन के द्वारा 'पढई तुंहर दुआर' कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. इसके लिए जिले के 1 हजार 2 सौ 96 शासकीय स्कूलों के 3 हजार 3 सौ 85 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. इसके साथ ही 59 हजार पालकों का मोबाइल वेब पोर्टल से जोड़ा जा चुका हैं. जिससे बच्चे घर बैठे शिक्षा ग्रहण कर सके.
ऑनलाइन शिक्षा से बनी रहेगी निरंतरता: DEO
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभी स्कूल भौतिक रूप से शुरू नहीं हो पाए हैं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में निरंतरता बनी रहे, इसलिए शिक्षा विभाग तैयारी कर चुका है और बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पालकों में जागरूकता लाने के लिए शिक्षकों की टीम गांव में भेजी जा रही है जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके. शिक्षा अधिकारी सी.एस ध्रुव ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के लिए शिक्षकों, पालको, और छात्रों से चर्चा करते हुए सुविधाजनक समय सारणी बनाई गई हैं, ताकि छात्रों को सभी विषयों का लाभ मिल सके. ऐसे विषय विशेषज्ञों का चयन भी किया जा चुका है जो स्टूडेंट्स की शंकाओं का समाधान करेंगे. छात्र अपने स्कूल के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं और वेब पोर्टल के माध्यम से अपना निरंतर अध्ययन जारी रख सकते है.