बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर बेमेतरा जिला के छतीसगढ़ मूर्तिकार संघ (Chhattisgarh Sculptors Association)के पदाधिकारियों ने सराहनीय पहल करते हुए बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. गुरुवार को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा (Bemetara MLA Ashish Chhabra)ने मूर्तिकार संघ के सैनिटाइजर रथ को क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मूर्तिकार संघ सैनिटाइजर रथ को विधायक ने दिखाई हरी झंडी
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ मूर्तिकार संघ के तत्वाधान में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को सैनिटाइजर करने का बीड़ा उठाया गया है. जिसके मद्देनजर गुरुवार को विधायक निवास से विधायक आशीष छाबड़ा के निवास को सबसे पहले सैनिटाइज किया गया. इसके बाद विधायक ने सैनिटाइजर रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र को सैनिटाइजेशन करने रवाना किया. सैनिटाइजर अभियान के दौरान सदस्यों के रुकने और भोजन की व्यवस्था विधायक के द्वारा की गई है. अभियान के अंतर्गत संगठन के 25 सदस्यों के दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. शुक्रवार यानी आज से नगर के 21 वार्ड और उसके बाद ग्रामीण स्तरों में यह काम शुरू किया जायेगा.
बेमेतरा: मोबाइल मेडिकल टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज
विधायक ने मूर्तिकार संघ के पहल की सराहना की
विधायक आशीष छाबड़ा ने मूर्तिकार संघ के इस पहल ही सराहना करते हुए कहा की जिले में विभिन्न सामाजिक संस्था और समाज के लोग कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस पहल से निश्चित ही कोरोना महामारी को हराया जा सहता है. उन्होंने कहा की उनके कार्यालय में मूर्तिकार संघ ने सैनीटाइजर का छिड़काव कर अभियान की शुरुआत की है.
नगर के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा, सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मंगत साहू विधायक प्रतिनिधि मौजूद रहे.