बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के बहेरा गांव में कबीर पंथियों ने सतगुरु कबीर सत्संग समरोह में विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाकात की. साथ ही गांव के लोगों को 45 लाख रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी. बहेरा गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का परंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक छाबड़ा ने गांव के सतसंग मंदिर में पूजा की. इसके बाद वे कबीर सत्संग समारोह में शामिल हुए.
इन कामों के लिए राशि का किया आवंटन
- बहेरा गांव मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र तक पहुंच मार्ग बनाने ते लिए 20 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति.
- सुरहोली मुख्य मार्ग से स्कूल तक पहुंच मार्ग बनाने के लिए 20 लाख की राशि की स्वीकृति.
- कबीर भवन के आआशीष छाबड़ा हाता के लिए 3 लाख की राशि की स्वीकृति.
- संस्कृतिक मंच निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति.
सिरपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकासकार्यों की दी सौगात
सरकार विकास कार्य को लेकर संकल्पित: छाबड़ा
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं. गांव में आवश्यकतानुसार पहुंच मार्ग समुदायिक भवन, मंच निर्माण, अहाता और अन्य निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है. उन्होंने कहां की प्रदेश सरकार विकास के लिए संकल्पित है.अपने घोषणा पत्र में किये वादे को पूरा कर रही है.