ETV Bharat / state

मंत्री अनिला भेड़िया ने ली बैठक, विभागीय योजनाओं और कोरोना रोकथान पर विस्तार से चर्चा - नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे

मंत्री अनिला भेड़िया बेमेतरा में अधिकारियों के साथ जिले में विभागीय योजनाओं के हालातों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले की तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली.

minister-anila-bhediya-took -meeting
मंत्री अनिला भेड़िया ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 2:45 AM IST

बेमेतरा: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले की तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली. इसके अलावा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. मंत्री अनिला भेड़िया बेमेतरा की प्रभारी मंत्री हैं. मंत्री ने अधिकारियों के साथ जिले में विभागीय योजनाओं के हालातों की समीक्षा भी की है. बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी शामिल हुए थे.

मंत्री अनिला भेड़िया ने ली बैठक

ऐसी है कोविड-19 से लड़ाई की तैयारी

प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए किए जा रहे तैयारियों की जानकारी ली. CHMO डॉ शर्मा ने बताया कि बेमेतरा के लाइवलीहुड काॅलेज मे 50 बिस्तर और पीजी काॅलेज बेमेतरा मे 100 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. साथ ही बेमेतरा के MCH मे 100 बेड कोविड-19 अस्पताल तैयार हो चुका है. फिलहाल आक्सीजन पाईप लाईन के विस्तार का काम जारी है.

पढ़ें:'न मॉनिटरिंग है, न सही तरीके से काम, हथिनियों की मौत का पता नहीं लगाया तो और मुश्किल होगी'

लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मंत्री अनिला भेड़िया
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले मे 1079 आंगबाड़ी केन्द्र हैं. लाॅकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट का वितरण किया. प्रभारी मंत्री भेड़िया ने कहा कि पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता और वितरण को लेकर किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभाग संबंधी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली.

जनप्रतिनिधियों पर ध्यान देने के निर्देश

बैठक के दौरान विधायकों ने उच्च अधिकारियों के द्वारा उनके फोन न उठाने का मामला भी उठाया गया , जिस पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव नही कर हे हैं. और बाद मे काॅल बैक भी नहीं कर रहे हैं. ये ठीक नही हैं, इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं. कृषिमंत्री ने भी इसे गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि नप्रतिनिधियों के फोन रिसीव नहीं करना एक गंभीर बात है.

बेमेतरा: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिले की तैयारियों पर अधिकारियों से जानकारी ली. इसके अलावा अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. मंत्री अनिला भेड़िया बेमेतरा की प्रभारी मंत्री हैं. मंत्री ने अधिकारियों के साथ जिले में विभागीय योजनाओं के हालातों की समीक्षा भी की है. बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा और नवागढ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी शामिल हुए थे.

मंत्री अनिला भेड़िया ने ली बैठक

ऐसी है कोविड-19 से लड़ाई की तैयारी

प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और संक्रमितों के इलाज के लिए किए जा रहे तैयारियों की जानकारी ली. CHMO डॉ शर्मा ने बताया कि बेमेतरा के लाइवलीहुड काॅलेज मे 50 बिस्तर और पीजी काॅलेज बेमेतरा मे 100 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड तैयार किए गए हैं. साथ ही बेमेतरा के MCH मे 100 बेड कोविड-19 अस्पताल तैयार हो चुका है. फिलहाल आक्सीजन पाईप लाईन के विस्तार का काम जारी है.

पढ़ें:'न मॉनिटरिंग है, न सही तरीके से काम, हथिनियों की मौत का पता नहीं लगाया तो और मुश्किल होगी'

लापरवाही बर्दाश्त नहीं : मंत्री अनिला भेड़िया
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिले मे 1079 आंगबाड़ी केन्द्र हैं. लाॅकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट का वितरण किया. प्रभारी मंत्री भेड़िया ने कहा कि पूरक पोषण आहार, रेडी टू ईट की गुणवत्ता और वितरण को लेकर किसी भी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान कृषि मंत्री ने विभाग संबंधी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ली.

जनप्रतिनिधियों पर ध्यान देने के निर्देश

बैठक के दौरान विधायकों ने उच्च अधिकारियों के द्वारा उनके फोन न उठाने का मामला भी उठाया गया , जिस पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों के फोन रिसीव नही कर हे हैं. और बाद मे काॅल बैक भी नहीं कर रहे हैं. ये ठीक नही हैं, इस ओर ध्यान देने की जरूरत हैं. कृषिमंत्री ने भी इसे गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि नप्रतिनिधियों के फोन रिसीव नहीं करना एक गंभीर बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.