बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिवसीय बेमेतरा दौरे पर रहे. ताम्रध्वज साहू भोईनाभाठा गांव में बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. धान खरीदी के बीच बारदाना संकट को लेकर पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की विसंगति के कारण बारदाने की परेशानी आ रही है.
पढ़ें: नारायणपुर: धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाओं का अंबार
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धान खरीदी हमारे किए गए वादे के अनुरूप चल रही है. केंद्र सरकार के कारण कुछ विसंगतियां आ रही है. धान राज्य सरकार खरीदता है. केंद्र सरकार के लिए खरीदता है. FCI में जमा होता है, लेकिन आज तक केंद्र सरकार आदेश जारी नहीं किया है. केंद्र का कहना है कि एफसीआई में धान-चावल रखा जाए.
पढ़ें: धान खरीदी केंद्र के प्रभारी ने SDM पर लगाया मारपीट का आरोप
केंद्र सरकार कर सकती है परेशानी दूर
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि धान खरीदने के बाद फड़ में रखा जाता है. धान को मिल ले जाया जाता है. एफसीआई में जमा होता है. केंद्र सरकार आदेश दे तो परेशानी दूर हो जाए. हम सब कोशिश कर रहे हैं कि सब व्यवस्थित हो जाए.
प्रधानमंत्री से मिलने समय मांगा गया: ताम्रध्वज साहू
गृह मंत्री साहू ने कहा कि बारदाना केंद्र सरकार देती है. इसलिए हम मांग की कोशिश कर रहे हैं. ताम्रध्वज साही ने कहा कि हमारी मीटिंग थी. हमने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है. प्रधानमंत्री से बातचीत का समय मांगा गया है.