बेमेतरा : जिले के नवागढ़ ब्लाक के सेमरिया में कोरोना से जंग जीतकर घल लौट चुके 4 मरीज फिर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी का इलाज राजधानी में हुआ था. स्वस्थ होने के कुछ दिन बाद फिर इनमें बीमारी के लक्षण मिले तो दोबारा टेस्ट कराया गया. इन सभी की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है.
सीएमएचओ डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि लक्षण दिखाई देने की वजह से स्वास्थ विभाग ने चारों का सैंपल जांच के लिए लिया था. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीजों को जूनवानी भिलाई मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. बता दें कि ग्राम सेमरिया में कुल 21 सैंपल लिए गए थे, जिसमें 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जो चार फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं, वे हैदराबाद से वापस लौटे थे.
पढ़ें : संक्रमितों का आंकड़ा 9 लाख पार, 23,700 से अधिक की मौत
84 संक्रमितों में 59 इलाज के बाद हुए ठीक
एक ओर जहां सेमरिया में कोरोना से लड़कर ठीक हुए मरीज दोबारा पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दूसरी तरफ राहत देने वाली खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 84 संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 59 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट गए हैं. सोमवार दोपहर तक जिले में 15 एक्टिव मरीज थे, जिनका उपचार जारी है.
खुल रही अब भी दुकानें
हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए भी प्रशासन का अर्लट दिखाई नहीं दे रहा है. लगातार ढिलाई बरती जा रही है, जो बाद में परेशानी का सबब बन सकती है. जिला मुख्यालय में 10 जुलाई को एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसे जूनवानी शिफ्ट किया गया है. सीएमएचओ कार्यालय में कार्यरत स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला मुख्यालय के क्षेत्र में 1 किलोमीटर तक के क्षेत्र को सील करने का निर्देश है. लेकिन इस निर्देश का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. बता दें कि सीएमएचओ दफ्तर का कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद भी दफ्तर को अब तक सील नहीं किया गया है और न ही आसपास की दुकानें बंद नजर आ रही हैं.