बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल के ग्रह गांव कुंरा की ग्राम पंचायत में लाखों का गड़बड़ी का मामला सामने आया है. यहां उपसरपंच समेत ग्रामीणों ने सरपंच की शिकायत की है. मामले में आरटीआई (RTI) से प्राप्त जानकारी के दस्तावेजों को आधार बनाया गया है. ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर, जिला पंचायत और जनपद पंचायत में की है.
उपसरपंच और ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच सचिव द्वारा गांव में बल्ब खरीदकर लगाए गए हैं, लेकिन जितने बल्ब खरीदे गए हैं. उतने गांव में स्ट्रीट लाइट के पोल ही नहीं हैं. ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बनने वाले गौठान निर्माण में भी अनियमितता बरती गई है. पोल एवं जाली के नाम पर भी लाखों की खरीददारी की गई है. यह पोल बाजार से अधिक मूल्य पर खरीदी गई है.
बीजापुर में भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, कई गांवों का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल का यह गांव बेमेतरा जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आता है. मामले में उपसरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत, जनपद पंचायत में शिकायत दर्ज कराने के बाद जिला पंचायत सीईओ ने नोटिस जारी कर कार्रवाई करने की बात कही है.
स्वच्छ भारत मिशन के 32 लाख रुपये गायब
गांव के उपसरपंच विष्णु पटेल ने बताया कि, 15 फरवरी 2020 को गांव की रोकड़ बही में 32 लाख 61 हजार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दर्शाए गए थे, लेकिन 40 दिन बाद 26 मार्च 2020 के बाद से सालभर स्लीप नहीं भरी गई और अब राशि रोकड़ बही खाते से गायब है.
इस संबंध में बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ रीता यादव ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर संबंधित सरपंच सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.