ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसान के घर में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा मासूम - बेमेतरा में आगजनी

बेमेतरा के नवागढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव में शुक्रवार को एक किसान के घर में अचानक आग लग गई. इस घटना में किसान के घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है, जबकि एक 5 महीने का बच्चा बाल-बाल बच गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

fire in a farmer house in Dhangaon of bemetara
किसान के घर में लगी आग
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:36 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 2:14 PM IST

बेमेतरा: जिले के धनगांव के किसान मोहन निषाद के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. राहत की बात ये है कि बिस्तर पर सोया 5 महीने का मासूम बाल-बाल बच गया.

घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव की है, जहां किसान मोहन निषाद के घर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अचानक आग लग गई. रसोई और कमरे में रखा लाखों का सामान जल गया है. इसके अलावा गहने, नकदी, आलमारी, संदूक, कपड़े और फर्नीचर भी जलकर खाक हो गए हैं. पीड़ित ने घटना की जानकारी नवागढ़ थाना और पटवारी को दे दी है.

बेमेतरा में किसान के घर में लगी अचानक आग

सुनसान घर में अचानक लगी आग

आग लगने के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अगरबत्ती या शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मोहन निषाद ने बताया कि घटना के वक्त वो और उनका परिवार घर के पास ही अपने खलिहान में धान के मिसाई की तैयारी कर रहा था. इस दौरान घर में 5 महीने का बच्चा सोया हुआ था, तभी अचानक उन्हें अपने घर से धुआं निकलता दिखाई दिया. उन्होंने घर के पास आकर देखा, तब तक आग ने सामानों को अपनी चपेट में ले लिया था. कमरे में बिस्तर पर सोया बच्चा बाल-बाल बच गया.

fire in a farmer house in Dhangaon of bemetara
किसान के घर में लगी आग

नुकसान के आकलन से कम मिलती है क्षतिपूर्ति

जिले में आग लगने की घटना में अब तक यह देखा गया है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से उन्हें क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाती है और महज खानापूर्ति की जाती है. जिससे पीड़ित परिवार को अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पाता है.

fire in a farmer house in Dhangaon of bemetara
किसान के घर में लगी आग

बेमेतरा: जिले के धनगांव के किसान मोहन निषाद के घर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई. हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. राहत की बात ये है कि बिस्तर पर सोया 5 महीने का मासूम बाल-बाल बच गया.

घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव की है, जहां किसान मोहन निषाद के घर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अचानक आग लग गई. रसोई और कमरे में रखा लाखों का सामान जल गया है. इसके अलावा गहने, नकदी, आलमारी, संदूक, कपड़े और फर्नीचर भी जलकर खाक हो गए हैं. पीड़ित ने घटना की जानकारी नवागढ़ थाना और पटवारी को दे दी है.

बेमेतरा में किसान के घर में लगी अचानक आग

सुनसान घर में अचानक लगी आग

आग लगने के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. अगरबत्ती या शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मोहन निषाद ने बताया कि घटना के वक्त वो और उनका परिवार घर के पास ही अपने खलिहान में धान के मिसाई की तैयारी कर रहा था. इस दौरान घर में 5 महीने का बच्चा सोया हुआ था, तभी अचानक उन्हें अपने घर से धुआं निकलता दिखाई दिया. उन्होंने घर के पास आकर देखा, तब तक आग ने सामानों को अपनी चपेट में ले लिया था. कमरे में बिस्तर पर सोया बच्चा बाल-बाल बच गया.

fire in a farmer house in Dhangaon of bemetara
किसान के घर में लगी आग

नुकसान के आकलन से कम मिलती है क्षतिपूर्ति

जिले में आग लगने की घटना में अब तक यह देखा गया है कि राजस्व अधिकारियों द्वारा घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जाता है, लेकिन उसके हिसाब से उन्हें क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाती है और महज खानापूर्ति की जाती है. जिससे पीड़ित परिवार को अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिल पाता है.

fire in a farmer house in Dhangaon of bemetara
किसान के घर में लगी आग
Last Updated : Oct 30, 2020, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.