बेमेतरा: धान खरीदी को लेकर लगातार किसान परेशान हो रहे हैं. लगातार किसानों को इसमें कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. नवागढ़ एसडीएम डीआर डहीरे धान खरीदी केंद्र टेमरी का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान वहां धान बेचने आए किसानों के धान को एसडीएम ने अमानक बता दिया. एसडीएम की इस बात से किसान नाराज हो गए और उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किसानों ने एसडीएम की गाड़ी का घेराव कर दिया.
बता दें कि नवागढ़ एसडीएम डी आर डहीरे पर किसानों से बदसलूकी का लगातार आरोप लग रहा है. जिसकी कई बार कलेक्टर से शिकायत भी हुई है. इतनी सारी शिकायतों के बाद भी प्रशासन एसडीएम डहीरे को हटा नहीं रहा है.
किसानों ने घेरी एसडीएम की गाड़ी
नवागढ़ ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र टेमरी में एसडीएम अधिकारियों को निर्देश देने के बजाय किसानों से ही भिड़ गए. जिसके बाद एसडीएम पर किसानों का गुस्सा फूट गया. उनकी बयानबाजी से गुस्साए किसानों ने उनकी गाड़ी घेर ली. बाद में जैसे-तैसे एसडीएम साहब किसी तरह हंगामे से निकले.