ETV Bharat / state

बेमेतरा : 2 लाख 92 हजार मीट्रिक धान की होगी ई-नीलामी - E auction of paddy in Bemetra

छत्तीसगढ़ सरकार ने धान की ई नीलामी का फैसला लिया है. बेमेतरा में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक धान की ई नीलामी की जाएगी.

E-auction of 2 lakh 92 thousand metric paddy will be done in Bemetra
धान की नीलामी
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:22 PM IST

बेमेतरा : केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच धान खरीदी को लेकर जारी तकरार के बीच राज्य सरकार ने धान की ई नीलामी का फैसला लिया है. इसके तहत बेमेतरा में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक धान की ई नीलामी होगी. राज्य सरकार सरप्लस धान की नीलामी कर रही है. इसकी प्रक्रिया बेमेतरा जिले में शुरू हो गई है.

धान की नीलामी

बेमेतरा में में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान सरप्लस

आपको बता दें कि अकेले बेमेतरा के उपार्जन समिति में करीब 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान सरप्लस है. जिसका उठाव अब तक नहीं हो पाया है. वहीं कई उपार्जन केंद्रों में धान खुले में रखे हैं. जो बेमौसम बारिश औऱ तेज धूप में खराब हो रहे हैं. धान उपार्जन केंद्रों में ऐसे ही बचे हुए धान की नीलामी होगी. इसके अलावा कांकेर, जांजगीर चांपा, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्रों में बचे धान की ई- नीलामी होगी.

बलौदाबाजार: 9 साल से फरार डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जिला खाद्य अधिकारी एस जायसवाल ने बताया की टेंडर में भाग लेने हेतु ऑनलाइन ई टेंडरिंग करना होगा. जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए वेबसाइट www.egroc.cg.state.gov.in पर अपना टेंडर डाल सकते हैं. कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहा कि जिले में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान शेष है. जिसका अभी तक डीओ टीओ नहीं कट पाया है. धान के ऐसे ही भंडारण की नीलामी की जा रही है.

बेमेतरा : केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच धान खरीदी को लेकर जारी तकरार के बीच राज्य सरकार ने धान की ई नीलामी का फैसला लिया है. इसके तहत बेमेतरा में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक धान की ई नीलामी होगी. राज्य सरकार सरप्लस धान की नीलामी कर रही है. इसकी प्रक्रिया बेमेतरा जिले में शुरू हो गई है.

धान की नीलामी

बेमेतरा में में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान सरप्लस

आपको बता दें कि अकेले बेमेतरा के उपार्जन समिति में करीब 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान सरप्लस है. जिसका उठाव अब तक नहीं हो पाया है. वहीं कई उपार्जन केंद्रों में धान खुले में रखे हैं. जो बेमौसम बारिश औऱ तेज धूप में खराब हो रहे हैं. धान उपार्जन केंद्रों में ऐसे ही बचे हुए धान की नीलामी होगी. इसके अलावा कांकेर, जांजगीर चांपा, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर के धान संग्रहण केंद्रों में बचे धान की ई- नीलामी होगी.

बलौदाबाजार: 9 साल से फरार डकैती का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जिला खाद्य अधिकारी एस जायसवाल ने बताया की टेंडर में भाग लेने हेतु ऑनलाइन ई टेंडरिंग करना होगा. जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए वेबसाइट www.egroc.cg.state.gov.in पर अपना टेंडर डाल सकते हैं. कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने कहा कि जिले में 2 लाख 92 हजार मीट्रिक टन धान शेष है. जिसका अभी तक डीओ टीओ नहीं कट पाया है. धान के ऐसे ही भंडारण की नीलामी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.