ETV Bharat / state

बेमेतरा: जिला भाजपा ने धरना-प्रदर्शन कर किया शराब बिक्री का विरोध - प्रदेश सरकार पर आरोप

छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों के खुलने के खिलाफ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शराब दुकानों को बंद करने की मांग की.

BJP's one day demonstration
भाजपा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : May 13, 2020, 10:12 AM IST

बेमेतरा: शराबबंदी की मांग और प्रदेश सरकार के शराब दुकान खोलने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर शराब दुकानों को बंद करने की मांग की.

प्रदेश भाजपा के आवाहन पर मंगलवार को जिला भाजपा ने शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसमें तमाम भाजपा के नेता कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री विकासधर दीवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि 'हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी के वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार आज खुद ही शराब बेच रही है. वहीं जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, तब भी प्रदेश के सोशल डिस्टेन्स का मखौल उड़ाकर शराब बिक्री कर रही है'.

रायपुर: बीजेपी नेताओं का LOCKDOWN धरना, अपने-अपने घर के सामने धरने पर बैठे

शराब दुकानों को बंद करने की मांग

बेमेतरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शराब दुकानों के खुलने का विरोध करते हुए धरना दिया. वहीं पोस्टर के जरिए शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. प्रदेश में शराबबंदी को लेकर किए गए वादे को भाजपा नेताओं ने सरकार को याद दिलाया है.

बेमेतरा: शराबबंदी की मांग और प्रदेश सरकार के शराब दुकान खोलने के विरोध में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों के बाहर हाथों में पोस्टर लेकर शराब दुकानों को बंद करने की मांग की.

प्रदेश भाजपा के आवाहन पर मंगलवार को जिला भाजपा ने शराब दुकान खोलने के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसमें तमाम भाजपा के नेता कार्यकर्ता और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री विकासधर दीवान सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

प्रदेश सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि 'हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी के वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार आज खुद ही शराब बेच रही है. वहीं जब देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है, तब भी प्रदेश के सोशल डिस्टेन्स का मखौल उड़ाकर शराब बिक्री कर रही है'.

रायपुर: बीजेपी नेताओं का LOCKDOWN धरना, अपने-अपने घर के सामने धरने पर बैठे

शराब दुकानों को बंद करने की मांग

बेमेतरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शराब दुकानों के खुलने का विरोध करते हुए धरना दिया. वहीं पोस्टर के जरिए शराब दुकानों को बंद करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया. प्रदेश में शराबबंदी को लेकर किए गए वादे को भाजपा नेताओं ने सरकार को याद दिलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.