बेमेतरा: मोहभट्ठा गार्डन के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित कार तलाब में जा घुसी थी. हादसे में कार सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल थे. चालक बिलासपुर के निकट ग्राम गुना का रहने वाला था.
नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला ये परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही आठों लोगों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें : बेमेतरा सड़क हादसा: एक साथ उठी 8 अर्थियां, रो पड़ा गांव
प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. सुबह विधायक गुरुदयाल बंजारे और कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, तहसीलदार एस चन्द्रवशी लेकर ग्राम देवरी पहुंचे. मुक्ति धाम में क्षेत्र के विधायक गुरुदयाल बंजारे पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
परिवार में 7 लोगों की मौत के बाद अब परिवार में गणेश टंडन, उनकी माता गुलापा टंडन और पुत्र नीलेश टंडन ही बचे हैं. नीलेश कक्षा दसवीं का छात्र है जो गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करता है. जिला प्रशासन ने 25 -25 हजार की सहायता राशि दी है.