ETV Bharat / state

बेमेतरा सड़क हादसा: मृतकों के परिवार को 25-25 हजार के मुआवजे का ऐलान - car collapsed

बेमेतरा सड़क हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों सहित क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री ने परिवार से मुलाकात की. साथ ही परिवार को जिला प्रशासन ने 25 -25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है.

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 10:04 PM IST

बेमेतरा: मोहभट्ठा गार्डन के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित कार तलाब में जा घुसी थी. हादसे में कार सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल थे. चालक बिलासपुर के निकट ग्राम गुना का रहने वाला था.

नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला ये परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही आठों लोगों ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें : बेमेतरा सड़क हादसा: एक साथ उठी 8 अर्थियां, रो पड़ा गांव

प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. सुबह विधायक गुरुदयाल बंजारे और कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, तहसीलदार एस चन्द्रवशी लेकर ग्राम देवरी पहुंचे. मुक्ति धाम में क्षेत्र के विधायक गुरुदयाल बंजारे पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

परिवार में 7 लोगों की मौत के बाद अब परिवार में गणेश टंडन, उनकी माता गुलापा टंडन और पुत्र नीलेश टंडन ही बचे हैं. नीलेश कक्षा दसवीं का छात्र है जो गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करता है. जिला प्रशासन ने 25 -25 हजार की सहायता राशि दी है.

बेमेतरा: मोहभट्ठा गार्डन के पास गुरुवार की रात अनियंत्रित कार तलाब में जा घुसी थी. हादसे में कार सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्य शामिल थे. चालक बिलासपुर के निकट ग्राम गुना का रहने वाला था.

नवागढ़ ब्लॉक के देवरी गांव में रहने वाला ये परिवार आरती में शामिल होने के लिए उसलापुर गांव जा रहा था, इसी दौरान मोहभट्टा गार्डन के पास कार बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद कार में पानी भर गया और मौके पर ही आठों लोगों ने दम तोड़ दिया.

पढ़ें : बेमेतरा सड़क हादसा: एक साथ उठी 8 अर्थियां, रो पड़ा गांव

प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
शवों को जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया था. सुबह विधायक गुरुदयाल बंजारे और कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी जिला अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, तहसीलदार एस चन्द्रवशी लेकर ग्राम देवरी पहुंचे. मुक्ति धाम में क्षेत्र के विधायक गुरुदयाल बंजारे पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

परिवार में 7 लोगों की मौत के बाद अब परिवार में गणेश टंडन, उनकी माता गुलापा टंडन और पुत्र नीलेश टंडन ही बचे हैं. नीलेश कक्षा दसवीं का छात्र है जो गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करता है. जिला प्रशासन ने 25 -25 हजार की सहायता राशि दी है.

Intro:एंकर- बेमेतरा के मोहभट्ठा गार्डन के निकट गुरुवार रात कार अनियंत्रित होकर तलाब में जा घुसी जिसमें सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें साथ एक ही परिवार के सदस्य है चालक बिलासपुर के निकट ग्राम गुना का रहने वाला है।
बता दें की मृतक जिले के नवागढ़ ब्लाक के ग्राम देवरी के रहने वाले हैं जो जन्मदिवस पर चौका आरती के अवसर पर ग्राम चंदनू के निकट उसलापुर जा रहे तभी मो भट्ठावार्ड के पास अनियंत्रित होकर कार तालाब में जा घुसी जिसमें सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।Body:जिन्हें जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया था आज सुबह विधायक गुरुदयाल बंजारे कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी जिला अस्पताल पहुंची एवम परिजनों से मुलाकात किया पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव को प्रशासन की ओर से जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे तहसीलदार एस चन्द्रवशी लेकर ग्राम देवरी पहुँचे जँहा मातम पसरा हुआ था शव पहुचते ही पूरा गांव टूट पड़ा गांव के स्कूल बंद रहे लोगो ने कामकाज बंद रखे एवम दोपहर तक चूल्हा भी नही जला । मुक्ति धाम में क्षेत्र के विधायक गुरुदयाल बंजारे पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल सहित जनप्रतिनिधि ग्रामवासी पहुँचे।Conclusion:बता दे कि ग्राम देवरी का टंडन परिवार चंदनू के निकट ग्राम उसलापुर में एक जन्मदिवस (चौका आरती) कार्यक्रम में जाने निकला तभी बेमेतरा कि आगे मोहभट्टा वार्ड के तालाब में हादसा हो गया
बता दे कि गणेश टंडन एवम उसका पुत्र नीलेश टंडन मोटरसाइकिल से ही उसलापुर रवाना हो गए थे बाकी परिवार बेमेतरा में उपहार सामग्री लेकर उसलापुर के लिए निकला था परिवार में 7 लोगो की मौत के बाद अब परिवार में गणेश टंडन 45 वर्ष उनकी माता गुलापा टंडन 75 वर्ष एवम पुत्र नीलेश टंडन 16 वर्ष ही है नीलेश कक्षा दसवीं का छात्र है जो गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करता है। गणेश टंडन के पास 5 एकड़ कृषि भूमि है। बता दे कि जिला प्रशासन ने 25 -25 हजार की सहायता राशि दी है
Last Updated : Nov 22, 2019, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.