ETV Bharat / state

बेमेतरा: केंद्र के कृषि और श्रम कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी कांग्रेस, विधायक आशीष छाबड़ा ने ली बैठक

विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक ली है. इस दौरान कार्यकर्ताओं को किसानों के घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराकर केंद्र के कृषि और श्रम कानून के विरोध के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.

Congress MLA Ashish Chhabra took meeting
विधायक आशीष छाबड़ा ने ली बैठक
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:58 AM IST

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की थी. जिसमे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बनाए गए नए कृषि कानून और श्रम कानून के विरोध करने को लेकर चर्चा की गई. विधायक ने इन कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओं को किसानों के घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

कांग्रेस चलाएगी किसान हस्ताक्षर अभियान
बैठक के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के लाए गए नई कृषि कानून और श्रम कानून की बारीकियों से अवगत कराते हुए इन कानूनों को किसान विरोधी बताया है. साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार देश में कृषि उपज मंडियों के ढांचे को तबाह करने में तुली हुई है. अगर इस काले कानून का विरोध नहीं किया गया, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी.

पढ़ें: विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा पहुंची किसानों के घर, कृषि सुधार कानून के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान

विधायक छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे किसानों के बीच जाएं और उनके हितों में जमीन की लड़ाई लड़े. जिसकी शुरुआत हस्ताक्षर अभियान से हो और लाखों किसानों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं से हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने की बात विधायक ने कही है.

जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मंगत साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और ललित विश्वकर्मा जैसे स्थानीय नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

बेमेतरा: विधायक आशीष छाबड़ा ने विधायक कार्यालय में जिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की थी. जिसमे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बनाए गए नए कृषि कानून और श्रम कानून के विरोध करने को लेकर चर्चा की गई. विधायक ने इन कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कार्यकर्ताओं को किसानों के घर-घर जाकर हस्ताक्षर कराकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने की बात कही है.

कांग्रेस चलाएगी किसान हस्ताक्षर अभियान
बैठक के दौरान विधायक आशीष छाबड़ा ने कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार के लाए गए नई कृषि कानून और श्रम कानून की बारीकियों से अवगत कराते हुए इन कानूनों को किसान विरोधी बताया है. साथ ही कहा है कि केंद्र सरकार देश में कृषि उपज मंडियों के ढांचे को तबाह करने में तुली हुई है. अगर इस काले कानून का विरोध नहीं किया गया, तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी.

पढ़ें: विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा पहुंची किसानों के घर, कृषि सुधार कानून के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान

विधायक छाबड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे किसानों के बीच जाएं और उनके हितों में जमीन की लड़ाई लड़े. जिसकी शुरुआत हस्ताक्षर अभियान से हो और लाखों किसानों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सौंपी जाएगी. इसके लिए कार्यकर्ताओं से हस्ताक्षर अभियान का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाने की बात विधायक ने कही है.

जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल , पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मंगत साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुमन गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और ललित विश्वकर्मा जैसे स्थानीय नेता और कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.