बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बुधवार को जिले के दाढ़ी और छिरहा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से धान खरीदी के बारे में जानकारी ली. साथ ही बारदाना स्टॉक और किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में धान की सही तरीके से तौल का अवलोकन किया. साथ ही सभी किसानों के धानों को ढेरी लगाकर ही बारदाने का वितरण कर धान खरीदी करनें के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने सही तरीके से स्टैकिंग करने के साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने की बात कही है. इसके अलावा किसानों के लिए संग्रहण केंद्र में पर्याप्त छाया-पानी और प्रसाधन की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. कलेक्टर ने धान खरीदी के नोडल अधिकारियों से वहां पर बारदाने की स्थिति और विभिन्न संधारित रजिस्टर का निरीक्षण कर मिलान किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से आत्मीय बातचीत की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.
जिले में अब तक 3 लाख 3 हजार 437 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी
जिले मे 102 समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से अब तक 3 लाख 3 हजार 437 मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. राज्य सरकार के निर्देश पर सप्ताह मे अवकाश के दिनों को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक धान खरीदी की जा रही है. वहीं अब अत्यधिक स्टॉक के मद्देनजर धान का परिवहन शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- 2020: कोरोना के कहर के बीच छत्तीसगढ़ को मरहम लगा गईं ये बातें
बारदाना की समस्या से खरीदी हो रही प्रभावित
धान खरीदी केंद्र में बारदाना की कमी के चलते धान खरीदी प्रभावित हो रही है. वहीं किसान परेशान नजर आ रहे हैं. प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक के बारदाना में धान खरीदी की बात की गई थी, जो अब तक नहीं हो पाया है. नए और पुराने बारदाना से मिलाकर धान खरीदी की जा रही है.