बेमेतरा: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "बाबा गुरू घासीदास के संदेश Message of Baba Guru Ghasidas और उसके मार्ग में चलकर सतनामी समाज विकास की दिशा में अग्रसर है. सतनामी समाज बाबा के संदेश से ना केवल शिक्षित हुआ है. अपितु जागरूक और अग्रणी होकर अपने समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. सतनामी समाज के युवा, बाबा के आशीर्वाद और संदेश से प्रेरणा देकर आगे बढ़ रहे हैं और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं."
सीएम बने बाबा गुरुघासीदास के संदेश को किया याद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "बाबा गुरु घासीदास Baba Guru Ghasidas ने जो संदेश दिया है वह एक व्यक्ति, एक समाज, एक प्रदेश और एक देश के लिए नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक है. बाबा गुरु घासीदास द्वारा दिए संदेश के एक शब्द और एक लाइन को भी हम अपने जीवन में आत्मसात कर लें तो अपना पूरा जीवन सार्थक हो जाएगा. बाबा गुरु घासीदास ने अपना संदेश बहुत ही सीधे और सरल तरीके से समाज को दिए हैं."
सतनाम ही सार है: सीएम ने कहा कि" उन्होंने जो संदेश दिया है वह पूरे मानव समाज के लिए अविस्मरणीय रहेगा. गुरू घासीदास ने कहा है कि सतनाम ही सार है, इसे प्रत्येक प्राणी के घट-घट में सत्य के प्रति तत्पर रहने को प्रेरित करता हैं. इसी तरह गुरू घासीदास का संदेश सत्य ही मानव का आभूषण है. हमें सत्य मार्ग और सत्य गुणों को अपना कर सदैव जीवन में इसे आत्मसात करने को प्रेरित करता हैं. गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया है. यह संदेश आज के दुनिया में धर्म-संप्रदाय-जाति के नाम पर असमानता के भाव में जी रहे लोगों को असमानता को दूर कर एक साथ रहने के लिए प्रेरित करता है. बाबा जी का संदेश आपसी जाति-पाति, छुआछूत के भेद को दूर करने का संदेश देता है. बाबा जी के संदेश से काम-क्रोध-लोभ-मोह-असत्य-हिंसा-अधर्म को त्याग कर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक किसानों से 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीद चुके हैं. हमारा इस साल का एक करोड़ दस लाख टन धान खरीदे जाने का लक्ष्य रखा गया है.
"
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना चाहिए: बघेल
राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय हाईस्कूल मैदान नवागढ़ में चल रहे राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य विजेताओं को राशि और ट्रॉफी प्रदान किया. प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले सतसंग बालिका पंथी पार्टी दुर्ग को एक लाख 51 हजार रुपए और ट्रॉफी दिया गया. इसी तरह दूसरे स्थान पर आने वाले आदर्श पंथी पार्टी देवरी मुंगेली को एक लाख दस हजार रुपए और ट्रॉफी और तीसरे स्थान रहे सत्य के प्रचार पंथी नवयुवक पिटौरा (नंदनी अहिवारा) को 75 हजार रुपए प्रदान किया गया.