बेमेतरा: नवागढ़ के पास एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पूरा मामला नवागढ़ रोड के अतरिया मोड़ की है.
निजी अस्पताल के एंबुलेंस चालक का शव वाहन के चक्के में इतनी बुरी तरह फंसा हुआ था कि पुलिस को शव निकलने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल चालक के शव को पुलिस ने निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है.
नहीं थम रहे हादसे
आए दिन अतरिया मोड़ पर हादसे हो रहे हैं, जिसके बाद भी मोड़ के आड़े आ रहे पेड़ काटे नहीं जा रहे हैं न ही सड़क को सुधारा जा रहा है, जिससे हादसे थमने के नाम ही नहीं ले रहा है.