बेमेतरा : नगर पंचायत मारो में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 के तहत 15 वार्डों के लिए मतदान शुरू है. नगर पंचायत मारो में सुबह 10 बजे तक 30 फीसदी मतदान की खबर है. बता दें कि नगर पंचायत मारो में कुल 15 वार्ड हैं, जहां 4416 मतदाता मतदान करेंगे. जबकि 4416 मतदाताओं में 2174 महिला और 2242 पुरुष मतदाता हैं, जो 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन की ओर से बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही मतदान करने आये लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है.
chhattisgarh municipal elections 2021 : मारो में अब तक 30 % मतदान, 48 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला - chhattisgarh urban body election 2021
नगर पंचायत मारो में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 के तहत 15 वार्डों के लिए मतदान चल रहा है. सुबह 10 बजे तक 30 फीसदी मतदान हुआ है.
बेमेतरा : नगर पंचायत मारो में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 के तहत 15 वार्डों के लिए मतदान शुरू है. नगर पंचायत मारो में सुबह 10 बजे तक 30 फीसदी मतदान की खबर है. बता दें कि नगर पंचायत मारो में कुल 15 वार्ड हैं, जहां 4416 मतदाता मतदान करेंगे. जबकि 4416 मतदाताओं में 2174 महिला और 2242 पुरुष मतदाता हैं, जो 48 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन की ओर से बुजर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही मतदान करने आये लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया जा रहा है.