बेमेतरा: ग्राम बिरनपुर शक्तिघाट क्षेत्र में 11 अप्रैल को खेत से दो शव बरामद किए गये थे. दोनों शव की पहचान रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद निवासी बिरनपुर के रूप में हुई थी. अज्ञात आरोपी द्वारा की गई हत्या के संबंध में साजा थाना पुलिस केस रजिस्टर कर जांच में जुटी हुई है.
अज्ञात आरोपी के खिलाफ जांच में जुटी पुलिस: बिरनपुर गांव में मंगलवार की सुबह विशेष समुदाय के 2 लोग के शव गांव के खेत में बरामद किये गए थे. शव देखने से सिर में वार कर हत्या की बात सामने आई है. दूसरी ओर घटना के 2 दिन बाद भी आरोपियों के संभंध में पुलिस के हाथ खाली हैं. साजा थाना पुलिस ने हत्या के आरोपियों की तलाश लगातार कर रही है. बावजूद इसके आरोपियों के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है.
बेमेतरा एसपी ने की इनाम देने की घोषणा: बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलेसेला ने इनाम की घोषणा की है. इसमें पुलिस रेग्यूलेशन के प्रावधानों के अनुसार दोनों के हत्या के मामले में अज्ञात अरोपियों के संबंध में सूचना देने वालों को 10 हजार की नगद राशि बतौर इनाम देने की बात कही गई है. साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Bemetara : बिरनपुर में खुलेगी अस्थाई पुलिस चौकी, पटरी पर लौट रहा जनजीवन
पुरस्कार वितरण के संबंध में नंबर जारी: पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा ने मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. इसमें पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479190088 और पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बेमेतरा 9479192013, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा 9479191400, पुलिस थाना बेरला जिला बेमेतरा 9479191402 और थाना प्रभारी थाना साजा 9479192041 के नम्बर जारी किए गए हैं.